
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे नॉकऑउट मुकाबले, जानिए कार्यक्रम
क्या है खबर?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 का आगाज कर्नाटक और जम्मू कश्मीर के बीच 10 जनवरी को होने वाले मुकाबले से हो जाएगा। इसके सभी नॉकऑउट मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
बता दें बेंगलुरु, कोलकाता, वडोदरा, इंदौर और मुंबई को क्रमशः पांच एलीट ग्रुप की मेजबानी दी गई है, जबकि चेन्नई प्लेट ग्रुप के मुकाबलों की मेजबानी करेगा।
BCCI ने बुधवार (16 दिसंबर) को यह जानकारी दी है।
जानकारी
26-31 जनवरी तक होने हैं सभी नॉकऑउट मैच
अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम सभी नॉकआउट मैचों की मेजबानी करेगा। प्रतियोगिता के चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले 26 और 27 जनवरी (डबल हेडर) को खेले जाएंगे। इसके बाद 29 जनवरी को सेमीफाइनल और 31 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा।
कार्यक्रम
IPL ऑक्शन से पहले खेली जानी है मुश्ताक अली ट्रॉफी
कोरोना ब्रेक के बाद अब भारत का घरेलू क्रिकेट सीजन फिर से शुरू हो रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आगे के टूर्नामेंट्स के आयोजन को लेकर विचार करेगी।
बता दें अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए भी ऑक्शन होना है, ऐसे में मुश्ताक अली ट्रॉफी का प्रदर्शन खिलाड़ियों के लिए अहम रहने वाला है।
कोविड टेस्ट
कोविड टेस्ट से गुजरेंगे खिलाड़ी और संबंधित स्टॉफ
सभी खिलाड़ी और सहायक कर्मचारी के 2, 4 और 6 जनवरी को संबंधित टीम के होटलों में कोविड टेस्ट किए जाएंगे। इसके बाद 8 जनवरी से अभ्यास सत्र शुरू किए जा सकेंगे।
ग्रुप राउंड की समाप्ति के बाद नॉकऑउट में जगह बनाने वाली टीमें तुरंत अहमदाबाद जाएंगे। इसके बाद 20 और 22 जनवरी को दो और कोविड टेस्ट किए जाएंगे। इसके बाद 26 जनवरी से क्वार्टर फाइनल की शुरुआत हो सकेगी।
एलिट और प्लेट ग्रुप
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21 के ग्रुप
एलिट ग्रुप A (बेंगलुरु): जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब, उत्तर प्रदेश, रेलवे और त्रिपुरा
एलिट ग्रुप B (कोलकाता): ओडिशा, बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु, असम और हैदराबाद।
एलिट ग्रुप C (वडोदरा): गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बड़ौदा और उत्तराखंड।
एलीट ग्रुप D (इंदौर): सर्विसेज, सौराष्ट्र, विदर्भ, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गोवा।
एलीट ग्रुप E (मुंबई): हरियाणा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, केरल और पुडुचेरी।
प्लेट ग्रुप (चेन्नई): चंडीगढ़, मेघालय, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश।
खिताब
पिछली बार कर्नाटक ने जीता था खिताब
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 प्रारूप में खेला जाने वाला घरेलू टूर्नामेंट है। इसकी सबसे सफल टीमें कर्नाटक, बड़ौदा और गुजरात रहे हैं, जिन्होंने तीन-तीन बार खिताब जीते हैं।
पिछले सीजन में कर्नाटक विजेता बनी थी। फाइनल मुकाबले में मनीष पांडे की अगुवाई में कर्नाटक ने तमिलनाडु को एक रन से हराया था।
इस सीजन में गत विजेता कर्नाटक अपने अभियान की शुरुआत जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहले मुकाबले से करेगी।