सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: सात साल बाद श्रीसंत की होगी वापसी, केरल की टीम घोषित
आगामी 10 जनवरी से शुरु हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल ने अपनी टीम घोषित कर दी है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम की कमान सौंपी गई है तो वहीं सचिन बेबी उप-कप्तान होंगे। इसके साथ ही तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का सात साल का वनवास भी खत्म हो गया है और उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है। श्रीसंत 37 साल की उम्र में क्रिकेट में वापसी करेंगे।
पिछले साल आजीवन बैन से मुक्त हुए थे श्रीसंत
2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) स्पॉट-फिक्सिंग में तीन खिलाड़ियों पर आजीवन बैन लगा था जिसमें श्रीसंत भी शामिल थे। श्रीसंत पर आरोप लगे थे कि उन्होंने सट्टेबाजों से पैसे लिए थे और अपनी रुमाल ने उन्हें संकेत दिया था। अदालत का दरवाजा खटखटाने पर श्रीसंत को पिछले साल अगस्त में राहत मिली थी जब जस्टिस डीके जैन ने उनके प्रतिबंध को सात साल का कर दिया था।
जून से ही ट्रेनिंग कर रहे थे श्रीसंत
जून से ही श्रीसंत केरल अंडर-23 और कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने अन्य राज्यों की तर्ज पर अपने यहां टी-20 प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया था। हालांकि, प्रेसीडेंट कप के नाम से खेले जाने की तैयारी वाले इस टूर्नामेंट को राज्य सरकार की अनुमति नहीं मिल पाई। इस टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण श्रीसंत थे जो इसी टूर्नामेंट से मैदान पर वापसी के लिए तैयार था।
दो विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं श्रीसंत
2005 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले श्रीसंत 2007 टी-20 विश्वकप और 2011 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट में 87 और 53 वनडे में 75 विकेट लिए हैं। 10 टी-20 में सात विकेट लेने वाले श्रीसंत ने 44 IPL मैचों में 40 विकेट भी लिए हैं। पिछले साल ही श्रीसंत ने कहा था कि वह भारतीय टीम में वापसी करके भारत के लिए अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे करना चाहते हैं।
घरेलू कैप हासिल करते श्रीसंत
मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल की 20 सदस्यीय टीम
संजू सैमसन (कप्तान), सचिन बेबी, जलज सक्सेना, रॉबिन उथप्पा, विष्णु विनोद, सलमान निजार, बासिल थम्पी, एस श्रीसंत, निधीश एमडी, केएम आसिफ, अक्षय चंद्रन, मिधुन पीके, अभिषेक मोहन, विनूप मनोहरन, मोहम्मद अजहुरुद्दीन, रोहन कुन्नुमल, एस मिधन, वत्सल गोविंद शर्मा, रोझिथ केजी और श्रीरूप एमपी।
युवराज को नहीं मिली BCCI की अनुमति
पिछले साल इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह ने पंजाब के लिए वापसी की इच्छा जताई थी। पंजाब ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए युवराज को संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा था। युवराज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अनुमति हासिल करने के लिए ईमेल भी भेजा था। हालांकि, उन्हें BCCI की अनुमति नहीं मिली और पंजाब की टीम भी घोषित हो गई है।