वनडे विश्व कप 2023: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर दर्ज की चौथी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
वनडे विश्व कप 2023 के 27वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 5 रनों से हराकर अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की है। धर्मशाला में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के शतक (109) की बदौलत सभी विकेट खोकर 388 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड से रचिन रविंद्र (116) ने शतक लगाया और टीम 383/9 का स्कोर ही बना सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
हेड और वार्नर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी की। वार्नर (81) शतक से चूक गए और हेड ने 109 रन की पारी खेली। मध्यक्रम में जोश इंग्लिस (38) और पैट कमिंस (37) ने उम्दा पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 72 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में रविंद्र और नीशम (58) ने संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी साबित हुआ।
वार्नर ने लगातार तीसरे मैच में बनाया 50 से अधिक रनों का स्कोर
वार्नर ने 65 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। यह उनके वनडे करियर का 32वां अर्धशतक रहा। वह विश्व कप के इतिहास में अपना 7वां शतक बनाने से चूक गए। वार्नर ने इस विश्व कप में लगातार तीसरे मैच में 50 से अधिक रन की पारी खेली। इससे पूर्व उन्होंने अपनी पिछली दोनों पारियों में शतक जमाए थे। मौजूदा विश्व कप में उन्होंने 68.83 की औसत से 413 रन बना लिए हैं।
ट्रेविस हेड ने विश्व कप में लगाया अपना पहला शतक
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ पारी खेली। हेड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के टॉप क्लास गेंदबाजी आक्रमण धज्जियां उड़ाते हुए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने केवल 59 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया। यह हेड के वनडे क्रिकेट करियर का चौथा शतक है। इस विश्व कप में यह उनका पहला शतक है। वह 67 गेंदों में 109 रन की पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल रहे।
हेड और वार्नर ने किया बड़ा कारनामा
हेड और वार्नर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले (1-10 ओवर) में बिना विकेट गंवाए 118 रन बना दिए। यह विश्व कप इतिहास में पावरप्ले में दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है। विश्व कप इतिहास में पावरप्ले में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। उसने विश्व कप 2003 में कनाडा के खिलाफ 119/1 का स्कोर बनाया था। वनडे इतिहास में पावरप्ले में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका क्रिकेट टीम (130/0 बनाम इंग्लैंड, 2006) के नाम है।
रविंद्र ने विश्व कप में लगाया अपना दूसरा शतक
जब न्यूजीलैंड ने 61 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया था, तब रविंद्र बल्लेबाजी के लिए आए। शुरुआत में उन्होंने टिककर बल्लेबाजी की और 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। परिस्थितियों के मुताबिक रविंद्र ने रन गति में इजाफा किया और अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 89 गेंदों में 116 रन बनाकर आउट हुए। यह मौजूदा विश्व कप में रविंद्र का दूसरा शतक रहा।
रविंद्र ने अपने ही रिकॉर्ड में किया सुधार
रविंद्र ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक के अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया। शनिवार को आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 77 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। इससे पूर्व उन्होंने इसी विश्व कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 82 गेंदों में शतक जड़ा था। उस मैच में उन्होंने 123 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।
मिचेल ने खेली अर्धशतकीय पारी
डेरिल मिचेल ने 51 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 54 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 105.88 की रही। यह उनके वनडे करियर का 5वां अर्धशतक रहा। इस विश्व कप में उन्होंने तीसरा 50 से अधिक रनों का स्कोर बनाया है। मिचेल ने मौजूदा विश्व कप में 5 पारियों में 80.50 की औसत और 107.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 322 रन बना लिए हैं।
फिलिप्स ने गेंदबाजी में किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
फिलिप्स ने अपने कोटे के 10 ओवर में 3.70 की इकॉनमी से 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने हेड, वार्नर और स्टीव स्मिथ को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। एक ओर जहां कंगारू बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर फिलिप्स ने काफी किफायती गेंदबाजी की। यह उनके अब तक के वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बनाया ये रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने आज विशाल स्कोर खड़ा करते ही अनूठा कीर्तिमान अपने नाम किया। कंगारू टीम ने आज लगातार तीसरे वनडे में 350 से अधिक का स्कोर बनाया। वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने अपने लगातार 3 मैचों में 350+ के स्कोर बनाए हैं। इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (367/9) और नीदरलैंड क्रिकेट टीम (399/8) के खिलाफ भी विशाल स्कोर बनाए थे।
नीशम ने लगाया संघर्षपूर्ण अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए जेम्स नीशम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 148.72 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों पर 58 रन जड़ दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के भी लगे। यह नीशम के वनडे करियर का 7वां और कंगारू टीम के खिलाफ दूसरा अर्धशतक है। वह मैच के आखिरी ओवर के दौरान नौवें विकेट के रूप में रन आउट हुए।
विश्व कप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बने वार्नर
वार्नर ने आज अपनी पारी में 6 छक्के लगाए। उनके अब विश्व कप के 24 मैचों में 36 छक्के हो गए हैं और वह सर्वाधिक छक्के लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग (31) को पीछे छोड़ दिया है।
अंक तालिका में ऐसी है टीमों की स्थिति
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के अब 4 जीत के साथ 8 अंक (+0.970) हो गए हैं। वह चौथे स्थान पर बरकरार है। आज न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी हार झेली है। इससे पहले उन्हें पिछले मैच में भारत से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। कीवी टीम भी 8 अंक (+1.232) के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। दक्षिण अफ्रीका 10 अंको के साथ शीर्ष पर मौजूद है और उनके बाद दूसरे स्थान पर भारत है।
विश्व कप इतिहास में 1 मैच में बने सबसे ज्यादा रन
आज के मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 771 रन बनाए। यह विश्व कप के इतिहास में किसी 1 मैच में सबसे ज्यादा रन बनने का नया रिकॉर्ड बना है।