ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड: डेरिल मिचेल ने वनडे विश्व कप में बनाया अपना तीसरा 50+ स्कोर
वनडे विश्व कप 2023 के 27वें मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने अर्धशतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने मिचेल ने 51 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 54 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 105.88 की रही। यह उनके वनडे करियर का 5वां और इस विश्व कप में तीसरा 50+ स्कोर है। वनडे में उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं।
टूर्नामेंट में मिचले का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में मिचेल के प्रदर्शन की बात करें तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 47 गेंदों पर 48 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ वह 67 गेंदों पर 89 रन बनाकर नाबाद रहे थे। अफगानिस्तान के खिलाफ वह सिर्फ 1 ही रन बना सके थे। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 127 गेंदों पर 130 रन जड़े थे।
वनडे में मिचेल का प्रदर्शन
मिचेल ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 35 मैचों की 31 पारियों में 51.81 की औसत और 95.53 की स्ट्राइक रेट से 1,347 रन बनाए। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 130 रन है। वनडे की 13 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी भी की है। इस दौरान उन्होंने 21.08 की औसत 5.71 की इकॉनमी से 13 विकेट भी चटकाए हैं। 3/25 उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।