ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड: रचिन रविंद्र ने इस विश्व कप में लगाया दूसरा शतक, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 27वें मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतक (116) लगाया। यह उनके मौजूदा विश्व कप का दूसरा शतक है, जिसे उन्होंने महज 77 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने जीत के लिए मिले 389 रन का पीछा करते हुए यह शानदार पारी खेली है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही रविंद्र की पारी
जब न्यूजीलैंड ने 61 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया था, तब रविंद्र बल्लेबाजी के लिए आए। शुरुआत में उन्होंने टिककर बल्लेबाजी की और 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। परिस्थितियों के मुताबिक रविंद्र ने रन गति में इजाफा किया और अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 89 गेंदों में 116 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच उन्होंने डेरिल मिचेल (54) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की।
रविंद्र ने अपने ही रिकॉर्ड में किया सुधार
रविंद्र ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक के अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया। शनिवार को आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 77 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। इससे पूर्व उन्होंने इसी विश्व कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 82 गेंदों में शतक जड़ा था। उस मैच में उन्होंने 123 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।
2023 विश्व कप में रविंद्र ने किया है कमाल
रविंद्र के लिए यह विश्व कप शानदार बीता है। उन्होंने अब तक 6 पारियों में 81.20 की औसत और 107.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 406 रन बना लिए हैं। वह 2 शतकों के अलावा इतने ही अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वह फिलहाल अपनी टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह क्विंटन डिकॉक (431) और डेविड वार्नर (413) के बाद फिलहाल तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।
रविंद्र के वनडे करियर पर एक नजर
बाएं हाथ के बल्लेबाज रविंद्र ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 18 मैचों की 14 पारियों में लगभग 46 की औसत और 108.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 593 रन बनाए हैं। वह इस प्रारूप में 2 शतक के अलावा 3 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं। गेंदबाजी में उन्होंने अब तक 15 विकेट ले लिए हैं।