वनडे विश्व कप 2023: डेविड वार्नर ने लगातार तीसरे मैच में बनाया 50+ स्कोर, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 27वें मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (81) ने शानदार पारी खेली। वार्नर ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए लगातार तीसरे मैच में 50+ की पारी खेली। इससे पूर्व वार्नर अपनी पिछली दोनों पारियों में शतक जमाए थे। वह वनडे विश्व कप में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। आइए वार्नर की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
वार्नर की पारी और साझेदारी
वार्नर इस पारी के दौरान एक अलग ही रंग में नजर आए। उन्होंने सभी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाते हुए उनकी जोरदार पिटाई की। उन्होंने पारी में 124.62 की दमदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में 81 रन बनाए। उन्होंने पारी में 5 चौके और 6 छक्के जमाए। वार्नर ने पहले विकेट के लिए विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ मिलकर 117 गेंदों में 175 रन की साझेदारी निभाते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी।
बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने से चूके वार्नर
वार्नर शनिवार को वनडे विश्व कप में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। वार्नर अगर शतक बना लेते तो यह इस टूर्नामेंट में उनका 7वां शतक होता। शतक जमाते ही वह वनडे विश्व कप में सर्वाधिक शतकों के भारत के रोहित शर्मा (7) के रिकॉर्ड की बराबरी हासिल कर लेते। फिलहाल वार्नर इस सूची में 6 शतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। वे यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के साथ साझा करते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहा है वार्नर का प्रदर्शन?
37 साल के बल्लेबाज वार्नर का न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे प्रारूप में काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 16 मैचों में 45.00 की औसत और 99.86 की स्ट्राइक रेट से 720 रन बनाए हैं। 16 पारियों में उन्होंने अब तक कीवी टीम के खिलाफ 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 156 रन का है।
इस विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक रन वार्नर के नाम
वार्नर एक और शानदार पारी के बाद इस विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अब उनके खाते में 6 मैचों में 413 रन दर्ज हो गए हैं। पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (431) हैं।
इस साल कैसा रहा है वार्नर का प्रदर्शन?
वार्नर इस साल के ज्यातादर मैचों में बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन वनडे विश्व कप में उन्होंने लय हासिल कर ली। वह अब तक खेले गए 15 मैचों में 53.53 की औसत और 115.70 की स्ट्राइक रेट के साथ 803 रन बना चुके हैं। इस साल 163 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने अब तक 3 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं। 3 में से 2 शतक इसी विश्व कप में आए हैं।
वार्नर के वनडे करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर ने अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी। अब तक 156 मैचों की 154 पारियों में 46.01 की औसत और 97.28 की स्ट्राइक रेट से 6,8104 रन बनाए हैं। वनडे में 179 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 22 शतक के अलावा 32 अर्धशतक भी जमाए हैं। वार्नर इस विश्व कप की शुरुआत में धीमे नजर आए थे, लेकिन अब उन्होंने रफ्तार पकड़ ली है।