वनडे विश्व कप 2023: ट्रेविस हेड ने जमाया वनडे करियर का चौथा शतक, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 27वें मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ पारी खेली। हेड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के टॉप क्लास गेंदबाजी आक्रमण धज्जियां उड़ाते हुए शानदार शतक (109) जड़ा। उन्होंने केवल 59 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का चौथा शतक है। इस विश्व कप में यह उनका पहला शतक है। आइए हेड की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
हेड की पारी और साझेदारी
हेड ने मैदान में उतरने के साथ ही कीवी गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी और मैदान के हर कोने शॉट खेले। उन्होंने पारी में 162.69 की तेजतर्रार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते 67 गेंदों में 109 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 दर्शनीय चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। सलामी बल्लेबाज हेड ने पहले विकेट के लिए अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ 175 रन की शतकीय साझेदारी निभाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
विश्व कप 2023 में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक
अपनी पारी के दौरान हेड ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह विश्व कप 2023 का सबसे तेज अर्धशतक है। हालांकि, विश्व कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल (21) के नाम दर्ज है। उन्होंने विश्व कप 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था। इसी तरह एलेक्स केरी ने विश्व कप 2019 में भारत के खिलाफ 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
हेड और वार्नर ने किया बड़ा कारनामा
हेड और वार्नर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले (1-10 ओवर) में बिना विकेट गंवाए 118 रन बना दिए। यह विश्व कप इतिहास में पावरप्ले में दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है। विश्व कप इतिहास में पावरप्ले में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। उसने विश्व कप 2003 में कनाडा के खिलाफ 119/1 का स्कोर बनाया था। वनडे इतिहास में पावरप्ले में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका क्रिकेट टीम (130/0 बनाम इंग्लैंड, 2006) के नाम है।
हेड ने साल 2023 में 60 की औसत से बनाए हैं रन
हेड ने साल 2023 में 8 मुकाबले खेले हैं और 8 पारियों में 65.33 की औसत और 147.67 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इसी मैच में आया है। यह खिलाड़ी दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए घातक साबित हो सकता है। हेड पहली गेंद से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं।
भारतीय सरजमीं पर कैसा रहा है हेड का प्रदर्शन?
भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में हेड ने अपना पहला मैच साल 2017 में खेला था। उन्होंने अब तक यहां 9 मुकाबले खेले हैं। इसकी 9 पारियों में इस खिलाड़ी ने 39.62 की औसत और 110.83 की स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर (109) इसी मैच में आया है। हेड की फॉर्म आगामी मैचों में टीम के लिए बहुत ही अहम साबित होगी।
हेड का वनडे करियर कैसा रहा है?
29 साल के बल्लेबाज हेड ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2016 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 59 मैचों की 56 पारियों में 41.79 की औसत और 101.49 की स्ट्राइक रेट से 2,173 रन अपने नाम कर लिए हैं। इस प्रारूप में 152 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 4 शतक के अलावा 15 शतक भी दर्ज हैं। वह लंबे-लंबे शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं।