न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 7 विकेट से हराया, सीरीज पर भी किया कब्जा
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में कीवी टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त ले ली है। दूसरे वनडे मुकाबले को न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 291 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने सिर्फ 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
मैच में क्या हुआ?
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार (169) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया और पूरी टीम 49.5 ओवर में 291 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विलियम ओ'रूर्के और जैकब डफी ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में न्यूजीलैंड ने विल यंग (89), रचिन रविंद्र (45) और हेनरी निकोल्स (95) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मैच अपने नाम कर लिया।
सरकार ने ये रिकॉर्ड्स किए अपने नाम
सरकार ने 151 गेंद का सामना किया और 22 चौके और 2 छक्के के साथ 169 रन की पारी खेली। यह किसी भी बांग्लादेश के बल्लेबाज द्वारा वनडे में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। लिटन दास ने बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा स्कोर (176) बनाया है। न्यूजीलैंड की धरती पर लगाया गया यह तीसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर भी है। महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, और इमरुल कायेस के बाद न्यूजीलैंड में शतक बनाने वाले सरकार चौथे बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं।
यंग का 8वां वनडे अर्धशतक
न्यूजीलैंड के लिए यंग ने 94 गेंद का सामना किया और 89 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। यह उनके वनडे करियर का 8वां अर्धशतक रहा। बांग्लादेश के खिलाफ यंग का यह तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 7 वनडे खेले हैं और 55.66 की औसत से 334 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105 रन रहा है। पहले वनडे मुकाबले में भी यंग ने शानदार शतकीय पारी खेली थी।
शतक नहीं बना पाए हेनरी निकोल्स
न्यूजीलैंड के एक और बल्लेबाज हेनरी निकोल्स शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 99 गेंद का सामना किया और 95 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 95.96 की रही। यह उनके वनडे करियर का 15वां अर्धशतक है। उन्होंने अब तक खेले 74 मुकाबलों में 36.05 की औसत से 2,055 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा है। उन्होंने 81.42 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
पहले मुकाबले में क्या हुआ था?
यूनिवर्सिटी ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 44 रन से हरा दिया था। बारिश से प्रभावित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने यंग के शतक (105) की बदौलत 239/7 रन का स्कोर (30 ओवर में) बनाया था। डक वर्थ लुईस (DLS) की मदद से बांग्लादेश को जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य मिला, जिसे वह हासिल नहीं कर सके थे।