न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: सौम्य सरकार ने अपनी 169 रन की पारी में बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर सौम्य सरकार ने नेल्सन में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक (169) लगाया।
वह बांग्लादेश की ओर से वनडे प्रारूप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं।
उनकी पारी की मदद से मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 291 रन बनाए।
आइए सरकार की पारी और उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही सरकार की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम की शुरुआत खराब रही और उनके शीर्ष 4 बल्लेबाजों में से 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
शीर्षक्रम के निराशजनक प्रदर्शन के बावजूद सरकार ने अनुभवी मुशफिकुर रहीम (45) के साथ 91 रन की साझेदारी करके पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 116 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।
वह 151 गेंदों पर 169 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 22 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
रिकॉर्ड
सरकार ने बनाया बांग्लादेश से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
इस पारी के साथ ही सरकार ने बांग्लादेश की ओर से वनडे प्रारूप में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है।
वह केवल लिटन दास से पीछे हैं, जिन्होंने 2020 में सिलहट वनडे में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 176 रन की बेमिसाल पारी खेली थी।
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा तमीम इकबाल (158 और 154) ही इस प्रारूप में 150 रन का आंकड़ा पार करने वाले बांग्लादेश के एकमात्र बल्लेबाज हैं।
रिकॉर्ड्स
किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
इस बीच सरकार की 169 रन की पारी न्यूजीलैंड की धरती पर किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर भी है।
वह केवल ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (181* बनाम न्यूजीलैंड, 2007) और स्कॉटलैंड के कैलम मैकलियोड (175 बनाम कनाडा, 2014) से पीछे हैं।
इस बीच सरकार न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे शतक लगाने वाले चौथे बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए। वह महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान और इमरुल कायेस की सूची में शामिल हो गए।
आंकड़े
सरकार के वनडे करियर पर एक नजर
दिसंबर 2014 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले सरकार ने अब तक 65 वनडे मैच में 33.39 की औसत और 98.17 की स्ट्राइक रेट से 1,937 रन बनाए हैं।
यह उनके वनडे करियर का तीसरा शतक रहा। इस बीच उन्होंने 11 अर्धशतक भी लगाए हैं।
न्यूजीलैंड के विरुद्ध उन्होंने 16 वनडे में 26.33 की औसत और 91.64 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।