न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: विल यंग ने वनडे क्रिकेट में लगाया आठवां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने शानदार पारी (89) खेली।
291 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को यंग ने उम्दा शुरुआत दिलाई। वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ यंग का यह तीसरा अर्धशतक है।
यंग ने आक्रमक क्रिकेट नहीं खेली और आराम से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। आइए उनके आंकड़ों एक पर नजर डालते हैं।
पारी
कैसी रही यंग की पारी और साझेदारी?
यंग ने रचिन रविंद्र के साथ पहले विकेट के लिए 66 गेंद में 76 रन जोड़े। इसके बाद रविंद्र 33 गेंद में 45 रन बनाने के बाद आउट हो गए।
इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेनरी निकोल्स के साथ यंग ने पारी को संभाला और 128 रन की साझेदारी निभाई।
यंग ने 94 गेंद का सामना किया और 89 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्हें हसन महमूद ने आउट किया।
करियर
कैसा रहा है यंग का वनडे करियर?
यंग ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला वनडे मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ ही साल 2021 में खेला था।
उन्होंने अब तक 30 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 30 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 45.11 की औसत के साथ 1,218 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 3 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 88.78 की रही है। यंग का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 120 रन रहा है।
बांग्लादेश
बांग्लादेश के खिलाफ जमकर चलता है यंग का बल्ला
यंग का वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड कमाल का रहा है। उन्होंने 7 मुकाबले खेले हैं और इसकी 7 पारियों में 55.66 की उम्दा औसत के साथ 334 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
यंग ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन इसी टीम के खिलाफ बनाए हैं।
उनका बांग्लादेश के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105 रन रहा है। उनकी स्ट्राइक रेट 90.27 की रही है। वह 1 बार बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद भी रहे हैं।
शतक
पहले वनडे में लगाया था शानदार शतक
यंग ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में शानदार शतकीय पारी (105) खेली थी। यह उनके वनडे करियर का सिर्फ तीसरा शतक था।
यंग ने 82 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। वह 84 गेंदों पर 105 रन की पारी खेलकर आउट हुए थे। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए थे।
उनकी स्ट्राइक रेट मैच में 125.00 की रही थी। वह मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे।