
बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे मुशफिकुर रहीम
क्या है खबर?
बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम, 03 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
दरअसल, रहीम अपनी टीम के साथ इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं हैं और बायो बबल से बाहर हैं। ऐसे में उन्हें घरेलू सीरीज में हिस्सा लेने के लिए ढाका में 10 दिनों का अनिवार्य क्वारंटाइन शुरू कर देना चाहिए था, जिसे वह नहीं कर सके हैं।
एक नजर पूरी खबर पर।
बयान
तय समय तक क्वारंटाइन शुरू नहीं कर सके हैं रहीम- अकरम खान
BCB के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष अकरम खान ने कहा, "मुशफिकुर सीरीज खेलना चाहते थे लेकिन वह क्वारंटाइन शुरू करने से चूक गए। उनके माता-पिता बीमार हैं, इसलिए उन्होंने जिम्बाब्वे का दौरा छोड़ दिया थे। लेकिन 10 दिनों तक क्वारंटाइन, हमारा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ समझौते का हिस्सा है, इसलिए हम उन्हें शामिल नहीं कर सकते। यह निराशाजनक है लेकिन इस बारे में कुछ नहीं किया जा सकता है।"
जानकारी
बीच जिम्बाब्वे दौरे से स्वदेश लौटे चुके हैं रहीम
बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम वनडे सीरीज से पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं।
cricbuzz के मुताबिक रहीम के माता-पिता कोरोना संक्रमित हैं, इसी कारण से उन्होंने बीच दौरे से ही लौटने का फैसला किया था।
विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौते टेस्ट में खेले थे। हरारे में खेले गए टेस्ट में रहीम पहली पारी में सिर्फ 11 रन ही बना सके थे। उन्हें मुजरबानी ने एलबीडब्ल्यू कर दिया था।
क्वारंटाइन
तीन दिन क्वारंटाइन में रहेंगी दोनों टीमें
इस समय बांग्लादेश की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है और टी-20 सीरीज खेल रही है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही है।
बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीमें को 29 जनवरी तक ढाका पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद दोनों टीमें तीन दिन तक होटल में क्वारंटाइन में रहेंगी और 1 अगस्त से टी-20 सीरीज के लिए अभ्यास कर सकेंगी।
शेड्यूल
03 से 09 अगस्त तक होगी टी-20 सीरीज
ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी, जिसके लिए तारीख निर्धारित कर दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच सीरीज के सभी मैच ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज के मैच 03, 04, 06, 07 और 09 अगस्त को खेले जाएंगे।
यह दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय टी-20 सीरीज होगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया चौथी बार द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी।