
चोट के कारण कम से कम दो महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल
क्या है खबर?
बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ आज खेले जा रहे आखिरी वनडे में खेल रहे हैं। हालांकि, इसके बाद होने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
इसके अलावा तमीम कम से कम दो महीने क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने उनकी चोट (घुटने की चोट) पर अपडेट दी है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
तमीम को छह से आठ सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है- मिन्हाजुल
बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने उनकी चोट के बारे में कहा, "तमीम वनडे टीम से मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम के साथ स्वदेश लौटेंगे। तमीम को छह से आठ सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है। वह घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगस्त में और सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ अक्टूबर में मैदान में वापसी कर सकते हैं।"
इंजरी
अप्रैल से चोटिल हैं तमीम
रिपोर्ट्स के अनुसार तमीम अप्रैल में श्रीलंका में चोटिल हो गए थे, लेकिन मई में वह श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे सीरीज में खेले थे।
इसके बाद उन्होंने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट 'ढाका प्रीमियर लीग' में भी 11 मैच खेले थे। हालांकि, वह चोट के कारण प्रतियोगिता के सुपर लीग चरण से बाहर हो गए थे।
इसके अलावा वह इस महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए इकलौते टेस्ट में भी नहीं खेले थे।
जानकारी
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में खराब रहा तमीम का प्रदर्शन
इस समय चल रही वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में तमीम ने खराब प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले मैच में 0 और दूसरे मैच में 20 के स्कोर किए थे।
रहीम
बीच दौरे से स्वदेश लौटे चुके हैं रहीम
बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम वनडे सीरीज से पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं।
cricbuzz के मुताबिक रहीम के माता-पिता कोरोना संक्रमित हैं, इसी कारण से उन्होंने बीच दौरे से ही लौटने का फैसला किया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौते टेस्ट में खेले थे। हरारे में खेले गए टेस्ट में रहीम पहली पारी में सिर्फ 11 रन ही बना सके थे। उन्हें मुजरबानी ने एलबीडब्ल्यू कर दिया था।
जानकारी
बांग्लादेश ने जीत ली है वनडे सीरीज
बांग्लादेश ने शुरुआती दो वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। बांग्लादेश ने पहले वनडे में जिम्बाब्वे को 155 रनों से हराया था जबकि दूसरे वनडे में मेहमान टीम ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी।