जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश: तमीम के शतक से बांग्लादेश ने किया क्लीन स्वीप, बने ये रिकार्ड्स

हरारे में खेले गए तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया है। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रेजिस चकाब्वा, सिकंदर रजा और रयान बर्ल के अर्धशतकों की बदौलत 298/10 का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश ने कप्तान तमीम इकबाल के शतक की मदद से पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
सलामी बल्लेबाज चकाब्वा ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। हालांकि, दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। जब जिम्बाब्वे 34.1 ओवर में 172/5 के स्कोर पर मुश्किल में थी तब रजा (54) और बर्ल (59) ने शतकीय साझेदारी करके टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में लिटन-तमीम ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलवाई। एक छोर से जमकर खेल रहे तमीम ने शतक लगाया और बचा हुआ काम नुरुल हसन (45* रन, 39 गेंद) ने पूरा किया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए तमीम ने 87 गेंदों में अपना 14वां शतक पूरा किया। तमीम के वनडे करियर का यह सबसे तेज शतक है। उन्होंने लिटन दास, शाकिब अल हसन और मोहम्मद मिथुन के साथ क्रमशः 88, 59 और 57 की साझेदारी की। तमीम ने 97 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्के की मदद से 112 रन बनाए। वह 204 के टीम स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
आज 30 रन बनाने वाले शाकिब ने पिछले मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 12,000 रन पूरे कर लिए थे। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट और 12,000 से अधिक रन वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने थे। बता दें शाकिब ने अब तक 583 विकेट और 12,070 रन बना लिए हैं। उनसे पहले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज जैक्स कैलिस (577 विकेट और 25,534 रन) ऐसा कर चुके हैं।
शाकिब बांग्लादेश की ओर से 12,000 रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम ऐसा कर चुके हैं।
बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे पर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए अपनी 19वीं वनडे जीत दर्ज की है। बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया। यह बांग्लादेश की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार पांचवी सीरीज जीती है। तमीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना चौथा शतक लगाया। वह सचिन तेंदुलकर (5) के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा शतक मारने वाले बल्लेबाज बने हैं।