निजी कारणों से जिम्बाब्वे दौरे से स्वदेश लौटेंगे रहीम, नहीं खेलेंगे लिमिटेड ओवर्स सीरीज
बांग्लादेश को जिम्बाब्वे दौरे पर 16 जुलाई से वनडे सीरीज और 23 जुलाई से टी-20 सीरीज खेलनी है। इन लिमिटेड ओवर्स सीरीज से बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बुधवार को बताया है कि रहीम पारिवारिक कारणों से बचे हुए दौरे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे और स्वदेश लौटेंगे। आइए एक नजर हैं डालते पूरी खबर पर।
बीच दौरे से स्वदेश लौटेंगे रहीम- BCB
BCB ने बयान जारी करके यह जानकारी दी है। बोर्ड ने कहा, "मुशफिकुर आज बाद में हरारे से रवाना होंगे और ढाका की यात्रा करेंगे। वह 16, 18 और 20 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश के तीन एकदिवसीय मैचों और 23 जुलाई को उसी स्थान पर शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। बोर्ड अनुरोध करता है कि इस समय सभी रहीम और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें।"
रहीम के माता-पिता को हुआ है कोरोना, इसीलिए लौटे हैं स्वदेश
cricbuzz के मुताबिक रहीम के माता-पिता कोरोना संक्रमित हैं, इसी कारण से उन्होंने बीच दौरे से ही लौटने का फैसला किया है। हाल ही में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच इकलौता टेस्ट खेला गया, जिसमें मेहमान टीम ने 220 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने नाम किया था। हरारे में खेले गए टेस्ट में रहीम पहली पारी में सिर्फ 11 रन ही बना सके थे। उन्हें मुजरबानी ने एलबीडब्ल्यू कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी भाग लेने पर संदेह
मुशफिकुर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगस्त के शुरुआती हफ्ते में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी भाग लेने पर अब संदेह बना हुआ है। दरअसल, अगर वह बांग्लादेश टीम के साथ जिम्बाब्वे में मौजूद रहते तो बायो बबल का हिस्सा होते और जब रहीम स्वदेश लौटेंगे तो बबल से बाहर हो जाएंगे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लेने के लिए 10 दिन क्वारंटाइन रहना पड़ेगा, जिसकी कम संभावनाएं दिखती हैं।
शुरुआत में टी-20 टीम में शामिल नहीं थे रहीम
शुरुआत में मुशफिकुर को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन मंगलवार को मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के क्वारंटाइन नियमों के कारण वह टी-20 सीरीज (जिम्बाब्वे के खिलाफ) के लिए भी उपलब्ध होंगे।