
ला-लीगा: मेसी को मिली पहले ही छुट्टी, क्या खत्म हो गया बार्सिलोना के साथ सफर?
क्या है खबर?
स्पैनिश क्लब FC बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी सुपरस्टार लियोनल मेसी सीजन के अंतिम मुकाबले में नहीं खेलेंगे। अंतिम मैच से पहले मेसी ने ट्रेनिंग में भी हिस्सा नहीं लिया था और कोच ने उन्हें जल्दी छुट्टी दे दी है।
पिछले सीजन से ही अपने भविष्य को लेकर चर्चा में रहने वाले मेसी के बारे में चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि मेसी ने बार्सिलोना के अंतिम मैच खेल लिया है।
कॉन्ट्रैक्ट
सीजन की समाप्ति पर बार्सिलोना के साथ होगा मेसी का कॉन्ट्रैक्ट
बार्सिलोना के साथ मेसी का कॉन्ट्रैक्ट इस सीजन की समाप्ति के साथ ही खत्म हो जाएगा। ऐबर के खिलाफ नहीं खेलने की स्थिति में मेसी का बार्सिलोना के लिए आखिरी मैच सेल्टा विगो के खिलाफ हार हो सकती है।
दरअसल मेसी का भविष्य साफ नहीं है और अब तक उन्होंने क्लब के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट भी साइन नहीं किया है। इस बात की अधिक उम्मीद है कि वह नया ठिकाना तलाश सकते हैं।
सीजन की शुरुआत
सीजन की शुरुआत से पहले ही क्लब छोड़ना चाहते थे मेसी
मेसी के कॉन्ट्रैक्ट में एक ऐसा क्लॉज है जिसे एक्टिवेट करके वह कभी भी फ्री ट्रांसफर पर क्लब छोड़ सकते थे। इस सीजन की शुरुआत से पहले मेसी ने इसे एक्टिवेट कराने की कोशिश की थी।
उन्होंने पूरी तरह से मन बना लिया था कि वह क्लब छोड़ने वाले हैं, लेकिन फिर बार्सिलोना ने लीगल तरीके से उन्हें रोकने की कोशिश की और फिर राजी भी कर ले गए थे।
करार
लगभग 50 अरब का था मेसी का बार्सिलोना के साथ करार
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कुछ महीने पहले El Mundo अखबार ने रिपोर्ट किया था कि मेसी का वर्तमान करार 555 मिलियन यूरो (लगभग 50 अरब रूपये) का है।
अखबार का यह भी कहना है कि यह किसी एथलीट को दिया गया सबसे महंगा कॉन्ट्रैक्ट है। मेसी ने यह कॉन्ट्रैक्ट 2017 में साइन किया था जिसमें हर सीजन की कमाई लगभग 138 मिलियन यूरो (लगभग 12.5 अरब रूपये) के करीब थी।
भविष्य
सिटी या पेरिस जा सकते हैं मेसी
Goal के मुताबिक मेसी के वर्तमान कॉन्ट्रैक्ट में उनकी सैलरी लगभग 5,00,000 पौंड (लगभग पांच करोड़ रूपये) प्रति सप्ताह है। फ्री ट्रांसफर पर मेसी को साइन करने के लिए तो हर क्लब तैयार होगा, लेकिन उनकी सैलरी दे पाना हर किसी के बस की बात नहीं होगी।
फिलहाल मैनचेस्टर सिटी और पेरिस सेंट जर्मन इसके काबिल माने जा रहा हैं। हालांकि, पेप गार्डियोला की मौजूदगी से सिटी का पलड़ा भारी माना जा रहा है।