क्लब छोड़ने की कोशिश में लगे मेसी ट्रेनिंग पर नहीं करेंगे वापसी
इस हफ्ते की शुरुआत में बार्सिलोना छोड़ने की इच्छा जताकर लियोनल मेसी ने फुटबॉल जगत में भूचाल ला दिया था। बार्सिलोना लगातार कोशिश कर रही है कि वह अपने तलिस्मान को रोकने में कामयाब रहे, लेकिन यह मामला इतनी आसानी से ठंडा होता नहीं दिख रहा है। चैंपियन्स लीग हार के बाद बार्सिलोना ने रोनाल्ड कोमैन को अपना नया मैनेजर बनाया है और अब उनके पहले ट्रेनिंग सेशन पर मेसी शायद नहीं पहुचेंगे।
कोरोना टेस्टिंग और ट्रेनिंग के लिए नहीं आएंगे मेसी- रिपोर्ट
स्पैनिश मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार मेसी रविवार को होने वाले कोरोना टेस्ट और फिर सोमवार से ट्रेनिंग पर वापसी के लिए नहीं आने वाले हैं। मार्का के मुताबिक मेसी ने टेस्ट के लिए नहीं आने की बात क्लब को बता दी है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि ट्रांसफर रिक्वेस्ट करने के बाद मेसी खुद को क्लब से बाहर मान रहे हैं और वह किसी हाल में वापसी नहीं करना चाहते हैं।
फ्री ट्रांसफर पर क्लब छोड़ने की फिराक में हैं मेसी
मेसी के कॉन्ट्रैक्ट में एक क्लॉज जिसे एक्टिवेट करके वह कभी भी फ्री ट्रांसफर पर क्लब छोड़ सकते हैं। अब ऐसा कहा जा रहा है कि मेसी ने बार्सिलोना से उस क्लॉज को एक्टिवेट करने के लिए कहा है। फिलहाल बार्सिलोना के साथ मेसी का कॉन्ट्रैक्ट 2020-21 में समाप्त होने वाला है, लेकिन उन्हें और उनकी लीगल टीम को भरोसा है कि क्लॉज की मदद से वह कॉन्ट्रैक्ट को अभी समाप्त कर सकते हैं।
बार्सिलोना कर रही है मेसी को रोकने की हर कोशिश
भले ही मेसी फ्री में क्लब छोड़ने की फिराक में हैं, लेकिन बार्सिलोना उस क्लॉज को एक्टिवेट करने के लिए तैयार नहीं है। क्लब का कहना है कि उस क्लॉज को एक्टिवेट करने का समय जून में ही समाप्त हो गया था। हालांकि, मेसी के वकीलों का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण यदि सीजन अगस्त में समाप्त हुआ तो फिर जून में क्लॉज एक्टिवेट करने का समय कैसे खत्म हो सकता है।
मेसी को साइन करने की रेस में सबसे आगे है मैनचेस्टर सिटी
20 साल तक बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी का अगला पड़ाव मैनचेस्टर सिटी हो सकता है। सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला और मेसी के रिश्ते काफी अच्छे हैं तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिलहाल दोनो संपर्क में हैं। हालांकि, 2021 तक के कॉन्ट्रैक्ट में मेसी का रिलीज क्लॉज 700 मिलियन यूरो (लगभग 61 अरब रूपये) है। यदि फ्री में जाना संभव नहीं हुआ तो फिर रिलीज क्लॉज चुकाना शायद ही किसी के बस का होगा।