बार्सिलोना छोड़ना चाहते हैं लियोनल मेसी, लीगल तरीके से रोकने की कोशिश करेगा क्लब
बीती रात फुटबॉल की दुनिया में एक बड़ी हलचल हुई है जिसने पूरे फुटबॉल जगत को हैरान कर दिया है। लगभग दो दशक से स्पैनिश क्लब FC बार्सिलोना के साथ जुड़े फुटबॉल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक लियोनल मेसी ने क्लब छोड़ने की इच्छा जताई है। Goal के मुताबिक मेसी ने बार्सिलोना को फैक्स भेजकर अपनी इच्छा के बारे में बताया है और क्लब ने भी इस बात की पुष्टि की है।
फ्री में क्लब छोड़ने के लिए अपना क्लॉज एक्टिवेट कराना चाहते हैं मेसी
मेसी के कॉन्ट्रैक्ट में एक क्लॉज जिसे एक्टिवेट करके वह कभी भी फ्री ट्रांसफर पर क्लब छोड़ सकते हैं। अब ऐसा कहा जा रहा है कि मेसी ने बार्सिलोना से उस क्लॉज को एक्टिवेट करने के लिए कहा है। फिलहाल बार्सिलोना के साथ मेसी का कॉन्ट्रैक्ट 2020-21 में समाप्त होने वाला है, लेकिन उन्हें और उनकी लीगल टीम को भरोसा है कि क्लॉज की मदद से वह कॉन्ट्रैक्ट को अभी समाप्त कर सकते हैं।
बायर्न के खिलाफ हार के बाद से ही भविष्य के बारे में सोच रहे हैं मेसी
हाल ही में चैंपियन्स लीग के क्वार्टर फाइनल में बार्सिलोना को बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 8-2 की करारी हार झेलनी पड़ी थी। यह क्लब के इतिहास और मेसी के करियर की सबसे बड़ी और अपमानजनक हार में से एक थी। इस मैच को हारने के बाद से ही मेसी ने चुप्पी साध ली थी और उनके भविष्य पर सवाल उठने लगे थे। दो हफ्ते भी नहीं बीते और अब मेसी ने अपना निर्णय साफ कर दिया है।
नए मैनेजर को भी अपना प्लान बता चुके हैं मेसी
बायर्न के खिलाफ बड़ी हार के बाद बार्सिलोना ने अपने मैनेजर क्विके सेटिन और टेक्निकल मैनेजर एरिक अबिदाल को निकाल दिया था। इसके बाद उन्होंने नीदरलैंड के रोनाल्ड कोमैन को अपना नया मैनेजर बनाया है। कोमैन ने अपने भविष्य के प्लान में मेसी को शामिल बताया था, लेकिन मेसी ने पिछले हफ्ते उनसे मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान मेसी ने साफ किया था कि वह खुद को क्लब के साथ नहीं देख रहे हैं।
लीगल तरीके से मेसी का सामना करने को तैयार है बार्सिलोना
भले ही मेसी क्लब छोड़ने के लिए अपना निर्णय साफ कर चुके हैं, लेकिन बार्सिलोना उन्हें इतनी आसानी से नहीं जाने दे सकता है। क्लब का कहना है कि मेसी जिस क्लॉज की बात कर रहे हैं उसे एक्टिवेट करने का समय जून में ही समाप्त हो गया। अब इसके बाद दोनों पक्ष लीगल तरीके से एक-दूसरे के आमने-सामने आ सकते हैं। मेसी इसी सीजन की समाप्ति के बाद क्लब छोड़ने की फिराक में हैं।
बार्सिलोना छोड़ा तो कहां जा सकते हैं मेसी?
Goal के मुताबिक मेसी के वर्तमान कॉन्ट्रैक्ट में उनकी सैलरी लगभग 5,00,000 पौंड (लगभग पांच करोड़ रूपये) प्रति सप्ताह है। फ्री ट्रांसफर पर मेसी को साइन करने के लिए तो हर क्लब तैयार होगा, लेकिन उनकी सैलरी दे पाना हर किसी के बस की बात नहीं होगी। फिलहाल मैनचेस्टर सिटी और पेरिस सेंट जर्मन इसके काबिल माने जा रहा हैं। हालांकि, पेप गार्डियोला की मौजूदगी से सिटी का पलड़ा भारी माना जा रहा है।