Page Loader
लियोनल मेसी को साइन करने की इच्छुक है पेरिस सेंट जर्मेन- रिपोर्ट

लियोनल मेसी को साइन करने की इच्छुक है पेरिस सेंट जर्मेन- रिपोर्ट

लेखन Neeraj Pandey
Dec 05, 2020
08:00 pm

क्या है खबर?

फ्रेंच चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) लियोनल मेसी को समर 2021 में साइन करने की फिराक में हैं। बार्सिलोना में अपने कॉन्ट्रैक्ट के आखिरी साल में प्रवेश कर चुके मेसी जनवरी में ही किसी अन्य क्लब के साथ बात कर सकते हैं। समर में मेसी को कोई क्लब फ्री में ही साइन कर सकताहै और PSG लेजेंड को साइन करने की कोशिश में है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

इच्छा

मेसी को लाने के इच्छुक हैं नेमार और स्पोर्टिंग डॉयरेक्टर

ESPN की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया है कि मेसी के साथ करीबी रिश्ता रखने वाले नेमार चाहते हैं कि मेसी उनके साथ खेलें। PSG के स्पोर्टिंग डॉयरेक्टर लिओनार्डो ने भी मेसी को साइन करने की इच्छा जताई थी और तब से ही वह अपनी इच्छा को लगातार जाहिर करते रहे हैं। 2019-20 चैंपियन्स लीग के फाइनल तक का सफर तय करने वाली टीम के पास मेसी को लाने की शक्ति है।

मैनचेस्टर सिटी

मैनचेस्टर सिटी भी करना चाहती है मेसी को साइन

अगस्त में मेसी ने बार्सिलोना छोड़ने की इच्छा जताई थी और मैनचेस्टर सिटी उन्हें साइन करने की रेस में सबसे आगे थी। हालांकि, किसी तरह क्लब ने मेसी को रोक पाने में सफलता हासिल की थी। पिछले महीने रिपोर्ट्स आई थी कि मेसी समर में सिटी जाने के लिए क्लब से बात कर सकते हैं। हालांकि, सिटी बॉस पेप गार्डियोला चाहते हैं कि मेसी बार्सिलोना में ही अपना करियर खत्म करें।

प्री-कॉन्ट्रैक्ट

जनवरी में मेसी के साथ प्री-कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकती है सिटी

Mirror की एक रिपोर्ट के मुताबिक गार्डियोला का कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ने के बाद ही सिटी ने अपने ट्रांसफर प्लान के बारे में योजना बना ली थी। यह बात किसी को पता नहीं है कि क्या सिटी जनवरी में मेसी को साइन करने के लिए फीस चुकाएगी या फिर उन्हें फ्री में साइन करने के लिए समर का इंतजार करेगी। ऐसा भी हो सकता है कि वे जनवरी में प्री-कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लें।

नेमार

मेसी के साथ दोबारा खेलना चाहते हैं नेमार

चैंपियन्स लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ PSG की जीत के बाद नेमार ने कहा था कि वह मेसी के साथ खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा था, "मैं मेसी के साथ दोबारा खेलना चाहता हूं। मैं उनके साथ पिच पर दोबारा लुत्फ लेना चाहता हूं। निश्चित तौर पर मैं अगले साल उनके साथ खेलना चाहता हूं। हमें अगले सीजन यह करना ही होगा।" मेसी को साइन करने के बीच में उनकी सैलरी सबसे बड़ा रोड़ा होगी।