लगभग 50 अरब रूपये का है मेसी का बार्सिलोना के साथ वर्तमान करार- रिपोर्ट
दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर्स में से एक लियोनल मेसी अपने करियर की शुरुआत से लेकर अब तक FC बार्सिलोना के साथ जुड़े हुए हैं। मेसी का क्लब करियर काफी शानदार रहा है और इसी कारण उन्हें अपने साथ बनाए रखने के लिए बार्सिलोना लगातार उनके ऊपर बड़ी रकम खर्च करती आई है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी का बार्सिलोना के साथ वर्तमान करार लगभग 50 अरब रूपये का है।
किसी एथलीट को दिया गया यह सबसे महंगा कॉन्ट्रैक्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक El Mundo अखबार ने रिपोर्ट किया है कि मेसी का वर्तमान करार 555 मिलियन यूरो (लगभग 50 अरब रूपये) का है। अखबार का यह भी कहना है कि यह किसी एथलीट को दिया गया सबसे महंगा कॉन्ट्रैक्ट है। मेसी ने यह कॉन्ट्रैक्ट 2017 में साइन किया था जिसमें हर सीजन की कमाई लगभग 138 मिलियन यूरो (लगभग 12.5 अरब रूपये) के करीब थी।
कर्ज में डूबा है बार्सिलोना बोर्ड
कोरोना वायरस के कारण क्लब को काफी नुकसान हुआ है और हाल ही में सामने आए क्लब द्वारा लिए गए कर्ज के बीच मेसी के कॉन्ट्रैक्ट का खुलासा हुआ है। पिछले साल अक्टूबर में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद जोसेप मारिया बर्टमेयु के इस्तीफा दे देने के बाद से क्लब कार्यकारी बोर्ड द्वारा चलाया जा रहा है। नए प्रेसीडेंट के लिए चुनाव इस साल 07 मार्च को होने हैं।
वर्तमान सीजन शुरु होने से पहले बार्सिलोना छोड़ने की फिराक में थे मेसी
वर्तमान सीजन शुरु होने से ठीक पहले मेसी ने क्लब छोड़ने की इच्छा जाहिर करके फुटबॉल जगत में भूचाल ला दिया था। सिटी को मेसी को साइन करने के बेहद करीब माना जा रहा था और मेसी ने टीम के मेडिकल तथा ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लेकर अटकलों को बढ़ाने का काम किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने फैसले को बदला और क्लब के लिए खेलने का फैसला लिया था।
एक क्लब के लिए सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं मेसी
पिछले साल दिसंबर में दुनिया के सबसे महानतम फुटबॉलर्स में से एक मेसी ने अपनी उपलब्धियों की लिस्ट को और लंबा कर लिया था। उन्होंने 13 साल की उम्र में बार्सिलोना ज्वाइन किया था और 17 साल की उम्र में प्रतियोगी डेब्यू किया था। 16 साल बाद उन्होंने एक क्लब के लिए सबसे अधिक 643 गोल के पेले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मेसी ने सबसे अधिक छह बार बैलन डे ऑर अवार्ड हासिल किया है।