Page Loader
LSG बनाम RR: केएल राहुल ने जड़ा इस संस्करण में तीसरा अर्धशतक, पूरे किए 4,500 रन
केएल राहुल ने खेली 76 रन की पारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

LSG बनाम RR: केएल राहुल ने जड़ा इस संस्करण में तीसरा अर्धशतक, पूरे किए 4,500 रन

Apr 27, 2024
09:25 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 44वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी (76) खेली। यह उनके IPL करियर का 36वां अर्धशतक रहा। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर में 4,500 रन का आंकड़ा भी पार किया। उनकी पारी की बदौलत LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/5 का स्कोर बनाया है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी

ऐसी रही राहुल की पारी 

LSG ने 11 के स्कोर तक क्विंटन डिकॉक (8) और मार्कस स्टोइनिस (0) के विकेट गंवा दिए। ऐसे में खराब शुरुआत के बाद कप्तान राहुल ने पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्हें दूसरे छोर से दीपक हूडा का अच्छा साथ मिला और इस जोड़ी ने 115 रन की साझेदारी की। राहुल ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 48 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

उपलब्धि

IPL में 4,500 रन बनाने वाले 12वें बल्लेबाज बने राहुल 

अपनी इस पारी के दौरान राहुल ने 4,500 रन का आंकड़ा भी पार किया। वह IPL में इस आंकड़े को पार करने वाले 12वें बल्लेबाज बने हैं। राहुल ने 2013 में अपना IPL डेब्यू किया था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक दशक से लम्बे IPL करियर में अब तक 127 मैच खेले हैं, जिसमें 46.34 की औसत और 135.19 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,541 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 4 शतक भी लगा चुके हैं।

जानकारी

राहुल ने IPL में बतौर सलामी बल्लेबाज पूरे किए 4,000 रन

राहुल के IPL में बतौर सलामी बल्लेबाज 4,000 (अब 4,010) रन पूरे हो गए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। शिखर धवन (6,362) पहले, डेविड वार्नर (5,909) दूसरे, क्रिस गेल (4,480) तीसरे और विराट कोहली (4,041) चौथे नंबर पर हैं।

आंकड़े

IPL 2024 में अच्छी फॉर्म में रहे हैं राहुल 

IPL 2024 में राहुल का अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अब तक 9 मैचों में 42.00 की औसत और 144.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 378 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 82 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। राहुल इस सीजन में फिलहाल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली हैं, जो 9 मैचों में 430 रन बना चुके हैं।

LSG

LSG ने बनाया अच्छा स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने निर्धारित 20 ओवर के बाद 196/5 का स्कोर बनाया है। LSG के लिए राहुल के अलावा हूडा ने 31 गेंदों में 50 रन की पारी खेली है। आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए आयुष बडोनी ने नाबाद 18 रन का योगदान दिया। RR की ओर से संदीप शर्मा ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिए।