Page Loader
विमेंस प्रीमियर लीग: ग्रेस हैरिस ने लगाया 25 गेंदों में धुंआधार अर्धशतक, यूपी को दिलाई जीत
ग्रेस हैरिस ने लगाया अर्धशतक (फोटो: ट्विटर/@wplt20)

विमेंस प्रीमियर लीग: ग्रेस हैरिस ने लगाया 25 गेंदों में धुंआधार अर्धशतक, यूपी को दिलाई जीत

Mar 05, 2023
11:07 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के मुकाबले में गुजरात जायंट्स के खिलाफ धुंआधार अर्धशतक लगाया है। यूपी वारियर्स की बल्लेबाज ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। हैरिस ने ये पारी उस समय खेली जब यूपी स्कोर का पीछा करते हुए मुकाबले से बाहर होती दिख रही थी। 26 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाकर उन्होंने यूपी को जीत दिलाई।

प्रदर्शन

फिनिशर के तौर पर गजब का रहा है हैरिस का प्रदर्शन

29 साल की हैरिस का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन भी गजब का रहा है। उन्होंने 33 मैचों की 21 पारियों में 22.26 की औसत से 334 रन बनाए हैं। खास बात यह है कि उनका स्ट्राइक-रेट 170 से अधिक का रहा है। उनका इस्तेमाल फिनिशर के तौर पर होता आया है। वह गेंदबाजी में 9 विकेट भी हासिल कर चुकी हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नाबाद 64 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।