इंग्लैंड के टेस्ट सेटअप में वापसी की तैयारी जल्द शुरु कर सकते हैं जोफ्रा आर्चर- रिपोर्ट्स
लंबे समय से चोट के कारण मैदान से बाहर चल रहे जोफ्रा आर्चर की वापसी जल्द देखने को मिल सकती है। आर्चर को हाल ही में विंटर ट्रेनिंग कैंप के लिए बुलाया गया था और वह वापसी की शुरुआत कर चुके हैं। डेली मेल की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आर्चर गेंदबाजी शुरु कर चुके हैं और जल्द ही उनकी वापसी हो सकती है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
नवंबर में अबू धाबी जाएंगे आर्चर
रिपोर्ट के मुताबिक यदि आर्चर को फिर से कोई चोट नहीं लगी तो वह इस साल के अंत तक मैदान पर वापसी कर लेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) आर्चर की वापसी के लिए कोई टार्गेट नहीं लेकर चल रही है। हालांकि, पाकिस्तान दौरे के लिए तैयारी को लेकर नवंबर में अबू धाबी जाने वाली इंग्लिश टीम में आर्चर को भी शामिल किया जाएगा। इंग्लैंड लॉयंस के खिलाड़ी भी इस दौरे का हिस्सा होंगे।
पिछले साल से लगातार चोटिल हुए हैं आर्चर
कोहनी की समस्या से लगातार परेशान होने के बाद आर्चर ने पिछले साल मई में सर्जरी कराई थी। इसके बाद 11 दिसंबर, 2021 उन्हें चोटिल कोहनी का दूसरा ऑपरेशन कराना पड़ा था। रिहैब से गुजर रहे आर्चर वापसी की कगार पर थे, लेकिन इस बीच स्ट्रेस फ्रैक्चर होने के कारण उन्हें दोबारा मैदान से दूर होना पड़ा। लगातार चोटिल होने के कारण वह मैदान पर वापस नहीं आ पा रहे हैं।
मार्च 2021 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके हैं आर्चर
आर्चर ने इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ मार्च 2021 में आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इसके बाद से वह कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। चोट के कारण आर्चर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में नहीं केल पाए थे और उन्होंने 2022 सीजन भी मिस किया था। चोटिल और टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद मुंबई इंडियंस ने उन्हें आठ करोड़ रूपये में खरीदा था।
ऐसा रहा है आर्चर का करियर
27 साल के आर्चर ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं और 42 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने तीन बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। आर्चर ने अब तक 17 वनडे मैचों में 30 विकेट हासिल किए हैं। 2019 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले आर्चर ने अब तक 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 14 विकेट हासिल किए हैं। उनकी इकॉनमी 7.89 की रही है।