जोफ्रा आर्चर की कोहनी का हुआ दूसरा ऑपरेशन, वेस्टइंडीज दौरे से बाहर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लम्बे समय से चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। क्रिकेट के मैदान में वापसी को लेकर उनका इंतजार अब और बढ़ गया है। दरअसल, आर्चर के दाएं हाथ की कोहनी का दूसरा ऑपरेशन हुआ है, जिसके चलते वह मार्च 2022 में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह जानकारी दी है। इस खबर पर पूरी नजर डालते हैं।
11 दिसंबर को आर्चर की हुई दूसरी सर्जरी
ECB ने अपडेट देते हुए बताया है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 11 दिसंबर (शनिवार) को चोटिल दाएं कोहनी का दूसरा ऑपरेशन कराया है। ECB ने अपने बयान में कहा, "उनकी दायीं कोहनी में लम्बे समय से चले आ रहे स्ट्रेस फ्रैक्चर के लिए सर्जरी की गई।" वहीं मैदान पर वापसी को लेकर ECB ने स्पष्ट किया कि वह शीतकालीन सत्र में खेलते हुए नहीं नजर आने वाले हैं।
आर्चर मई में करवा चुके हैं कोहनी की पहली सर्जरी
कोहनी की समस्या से लगातार परेशान होने के बाद आर्चर ने मई में सर्जरी कराई थी, जिसके बाद वह भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे। इसके बाद आर्चर UAE में खेले गए टी-20 विश्व कप भी नहीं खेल सके थे। इसके अलावा वह इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही प्रतिष्ठित सीरीज के लिए भी फिट नहीं हो सके हैं।
मार्च 2021 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके हैं आर्चर
आर्चर ने इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ मार्च 2021 में आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वह मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की जर्सी में नजर आने वाले हैं लेकिन उनकी वापसी पर फिलहाल पानी फिर गया है। पिछला सीजन मिस करने वाले आर्चर को IPL 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया है। ऐसे में उनके अगले सीजन में खेलने पर भी संदेह है।
ऐसा रहा है आर्चर का अंतरराष्ट्रीय करियर
इंग्लैंड को वनडे विश्व कप जितवाने में अहम भूमिका निभाने वाले आर्चर ने 17 वनडे में 30 विकेट ले लिए हैं। ये विकेट उन्होंने 24.00 की औसत और 4.74 के इकॉनमी रेट से लिए हैं। वहीं 13 टेस्ट में आर्चर ने 31.04 की औसत से 42 विकेट लिए हैं। वहीं 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आर्चर ने 26.50 की औसत और 7.89 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
मौजूदा एशेज सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 0-2 से पिछड़ रही है। इसके बाद इंग्लैंड को जनवरी में वेस्टइंडीज में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश टीम मार्च में दोबारा वेस्टइंडीज जाएगी। इन सीरीज में आर्चर नहीं खेल पाएंगे।