Page Loader
लॉर्ड्स टेस्ट: 391 पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी, रूट ने बनाए नाबाद 180 रन
रूट ने खेली शानदार पारी

लॉर्ड्स टेस्ट: 391 पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी, रूट ने बनाए नाबाद 180 रन

लेखन Neeraj Pandey
Aug 14, 2021
11:05 pm

क्या है खबर?

लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 27 रनों की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे और इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रनों का स्कोर बनाया है। इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट 180 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए हैं।

उपलब्धि

एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लिश कप्तान बने रूट

रुट इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के लिए उनसे अधिक टेस्ट शतक केविन पीटरसन (23) और एलिस्टर कुक (33) ने ही लगाए हैं। इस साल रूट ने टेस्ट क्रिकेट में पांचवां शतक लगाया है। वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लिश कप्तान बने हैं। उन्होंने ग्राहम गूच (4), माइकल अथर्टन (4) और एंड्रयू स्ट्रास (4) के रिकॉर्ड को तोड़ा है।

रूट और बेयरेस्टो

रूट और बेयरेस्टो के बीच हुई शानदार शतकीय साझेदारी

108 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की पारी को रूट ने जॉनी बेयरेस्टो के साथ मिलकर संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 121 रनों की शानदार साझेदारी हुई। तीसरे दिन का पहला सेशन दोनों टीमों के लिए काफी अहम था। रूट और बेयरेस्टो के कारण यह सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा। इंग्लैंड ने इस सेशन में बिना कोई विकेट गंवाए 97 रन बना लिए।

जो रूट

दूसरे सबसे कम उम्र में 9,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रूट

रूट ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से टीम ने लगातार विकेट गंवाए। दिन की आखिरी गेंद पर जेम्स एंडरसन क्लीन बोल्ड हुए और रूट 180 के स्कोर पर नाबाद रह गए। अपनी इस पारी के दौरान रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन पूरे किए और दूसरे सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाले बल्लेबाज बने हैं। इसके साथ ही रूट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 16,000 रन भी पूरे किए हैं।

केएल राहुल

दर्शकों ने राहुल के साथ किया घटिया व्यवहार

इंग्लैंड की पारी के 69वें ओवर के दौरान जब केएल राहुल थर्डमैन पर फील्डिंग कर रहे थे, उस दौरान दर्शकों ने उन पर शैम्पेन के ढक्कन फेंकने शुरू कर दिए। भारतीय बल्लेबाज ने ढक्कन को उठाकर फील्ड से बाहर फेंका और कप्तान विराट कोहली को इस बात की जानकारी देते देखे गए। इसके बाद टीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता था कि राहुल के करीब कई ढक्कन गिरे हुए थे।