इंग्लैंड बनाम भारत, दूसरा टेस्ट: भारत ने बनाए 364 रन, एंडरसन ने लिए पांच विकेट
इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 364 रनों के स्कोर पर समाप्त हुई है। भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे अधिक 129 रन बनाए। पहले दिन नाबाद 127 रन बनाने वाले राहुल दूसरे दिन के पहले ओवर में ही आउट हुए थे। पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर रविंद्र जडेजा (40) ने भारत को 350 के पार पहुंचाया।
इंग्लैंड ने की दूसरे दिन दमदार शुरुआत
पहले दिन नाबाद 127 रन बनाने वाले राहुल ने दूसरे दिन की शुरुआत सकारात्मक तरीके से की थी और दिन की पहली गेंद पर दो रन लिए। हालांकि, अगली ही गेंद को ड्राइव करने के चक्कर में वह कैच थमा बैठे। दिन का दूसरा ओवर लेकर आए जेम्स एंडरसन ने पहली ही गेंद पर अंजिक्या रहाणे को आउट किया। दिन की पहली सात गेंदों में दो विकेट लेकर इंग्लैंड ने दमदार शुरुआत की थी।
पंत और जडेजा के बीच हुई अहम 49 रनों की साझेदारी
दिन की शुरुआत में दो विकेट गंवाने के बाद भारत की पारी को ऋषभ पंत और जडेजा ने संभाला। पंत ने 37 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल रहे। मार्क वुड का शिकार बनने से पहले पंत ने जडेजा के साथ 49 रनों की अहम साझेदारी की थी। दोनों ने 19.5 ओवर्स तक बल्लेबाजी करके भारत को और कोई नुकसान नहीं होने दिया और इंग्लैंड की शुरुआत पर थोड़ी लगाम लगाई।
31वीं बार एंडरसन ने लिए पारी में पांच विकेट
जसप्रीत बुमराह के विकेट के साथ ही एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 31वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनाम किया। वह रविचंद्रन अश्विन (30) को पछाड़ते हुए एक्टिव गेंदबाजों में सबसे अधिक बार पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एंडरसन दूसरे सबसे अधिक बार पारी में पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। सर रिचर्ड हैडली (36) ने सबसे अधिक बार यह कारनामा किया है।
लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ चौथी बार एंडरसन ने लिया फाइव विकेट हॉल
यह चौथा मौका है जब एंडरसन ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ पारी में पांच विकेट चटकाए हैं। वह दो बार लॉर्ड्स में पारी में चार विकेट भी ले चुके हैं। अन्य मैदान पर वह केवल एक बार पारी में पांच विकेट ले सके हैं।