IPL 2025 नीलामी: पहले दिन की हर लाइव अपडेट

IPL 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में चल रही दो दिवसीय मेगा नीलामी का पहला दिन समाप्त हो गया है। पहले दिन सभी 10 टीमों ने कुल 467 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए। पहले दिन 12 सेटों में शामिल कुल 84 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें से 72 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जबकि 12 अनसोल्ड रहे। पहले दिन ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये), श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
उम्मीद है के दूसरे दिन की नीलामी में भी भारतीय खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होगी। ऐसे में दूसरे दिन की नीलामी का हाल जानने के लिए भी बने रहें हमारे साथ। तब तक के लिए शुभ रात्रि।
अनकैप्ड खिलाड़ियों में विकेटकीपर उपेंद्र यादव, लवनीत सिसोदिया, तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी और स्पिनर पियूष चावला सहित श्रेयस गोपाल के लिए उनके बेस प्राइस पर बोली आमंत्रित की गई, लेकिन भी टीम ने उन्हें खरीदने में रुचि नहीं दिखाई।
अनकैप्ड स्पिन गेंदबाज में आखिरी बोली मानव सुथार के लिए उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर आमंत्रित की गई। गुजरात टाइटंस ने उन्हें बेस प्राइस पर खरीद लिया।
अनकैप्ड स्पिन गेंदबाज में अगली बोली कुमार कार्तिकेय सिंह के लिए उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर आमंत्रित की गई। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें बेस प्राइस पर खरीद लिया।
अनकैप्ड स्पिन गेंदबाज में अगली बोली मयंक मारकंडे के लिए उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर आमंत्रित की गई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें बेस प्राइस पर खरीद लिया।
अनकैप्ड स्पिन गेंदबाज में अगली बोली कर्ण शर्मा के लिए उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये पर आमंत्रित की गई। मुंबई इंडियंस ने उन्हें बेस प्राइस पर खरीद लिया।
अनकैप्ड स्पिन गेंदबाज में पहली बोली सुयश शर्मा के लिए उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर आमंत्रित की गई। उनके लिए RCB और मुंबई के बीच मुकाबला हुआ। इससे बोली 2 करोड़ तक पहुंच गई। आखिर में RCB ने 2.60 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
अनकैप्ड तेज गेंदबाजों में अगली बोली सिमरजीत सिंह के लिए उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर आमंत्रित की गई। उनके लिए CSK और SRH ने बोली लगाई। इससे बोली एक करोड़ के पार पहुंच गई। आखिर में SRH ने 1.50 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
अनकैप्ड तेज गेंदबाजों में अगली बोली यश ठाकुर के लिए उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर आमंत्रित की गई। उनके लिए पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने बोली लगाई। इससे बोली एक करोड़ के पार पहुंच गई। इसके बाद दिल्ली ने भी उनमें रुचि दिखाई। आखिर में पंजाब ने 1.60 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
अनकैप्ड तेज गेंदबाजों में अगली बोली वैभव अरोड़ा के लिए उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर आमंत्रित की गई। उनके लिए KKR और राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाई। इससे बोली एक करोड़ के पार पहुंच गई। इसके बाद दिल्ली ने भी उनमें रुचि दिखाई। आखिर में KKR ने 1.80 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
अनकैप्ड तेज गेंदबाजों में अगली बोली विजयकुमार व्यषक के लिए उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर आमंत्रित की गई। उनके लिए गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ने बोली लगाई। इससे कीमत 1.50 करोड़ के पार पहुंच गई। आखिर में पंजाब ने 1.80 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
अनकैप्ड तेज गेंदबाजों में अगली बोली मोहित शर्मा के लिए उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये पर आमंत्रित की गई। उनके लिए गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई। इससे बोली कुछ ही देर में 1 करोड़ के पार पहुंच गई। आखिर में दिल्ली ने 2.20 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
अनकैप्ड तेज गेंदबाजों में अगली बोली आकाश मधवाल के लिए उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर आमंत्रित की गई। उनके लिए राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स ने बोली लगाई। आखिर में राजस्थान ने 1.20 करोड़ रुपये में उन्हें अपने दल में शामिल किया।
अनकैप्ड तेज गेंदबाजों में अगली बोली रसिख डार के लिए उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर आमंत्रित की गई। उनके लिए RCB और SRH ने बोली लगाई। आखिर में RCB ने 2 करोड़ रुपये में उन्हें अपने दल में शामिल किया, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने RTM का इस्तेमाल कर लिया। इस पर RCB ने उनके लिए 6 करोड़ की अधिकतम बोली लगाई, लेकिन दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं किया।
अनकैप्ड विकेटकीपर में अगली बोली विष्णु विनोद के लिए उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर आमंत्रित की गई। उनके लिए KKR, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई। आखिर में पंजाब ने 95 लाख रुपये में उन्हें अपने दल में शामिल कर लिया।
अनकैप्ड विकेटकीपर में अगली बोली आर्यन जुयाल के लिए उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर आमंत्रित की गई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें बेस प्राइस पर ही खरीद लिया।
अनकैप्ड विकेटकीपर में अगली बोली अनुज रावत के लिए उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर आमंत्रित की गई। गुजरात ने उन्हें बेस प्राइस पर ही खरीद लिया।
अनकैप्ड विकेटकीपर में अगली बोली रोबिन मिन्ज के लिए उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर आमंत्रित की गई। उनके लिए मुंबई इंडियंस और CSK के बीच मुकाबला हुआ। आखिर में मुंबई ने 65 लाख रुपये में उन्हें अपने दल में शामिल कर लिया।
अनकैप्ड विकेटकीपर में पहली बोली कुमार कुशाग्र के लिए उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर आमंत्रित की गई। उनके लिए CSK, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हुआ। आखिर में गुजरात ने 65 लाख रुपये में उन्हें अपने दल में शामिल कर लिया।
अनकैप्ड ऑलराउंडर उत्कर्ष सिंह 30 लाख रुपये के ब्रेस प्राइस पर अनसोल्ड रह गए।