IPL 2024: SRH ने RCB को हराते हुए दर्ज की चौथी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 25 रन से हराते हुए अपनी चौथी जीत दर्ज की है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287/3 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया। जवाब में RCB की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद भी 262/7 का स्कोर ही बना सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
SRH ने दर्ज की आसान जीत
SRH से अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने 108 रन की साझेदारी की। अच्छी शुरुआत के बाद हेड ने तेज शतक लगाया। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 67 रन की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। जवाब में विराट कोहली (42) और फाफ डु प्लेसिस (62) ने 80 रन की साझेदारी की। मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक ने भी अर्धशतक (83) लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
SRH ने बनाया सर्वोच्च टीम स्कोर
SRH ने IPL इतिहास का सर्वोच्च स्कोर (287/3) दर्ज किया। यह टी-20 क्रिकेट का भी दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। दरअसल, SRH ने अपने ही पिछले रिकॉर्ड में सुधार किया है, जिसने इसी सीजन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 277/3 रन बनाए थे। SRH और RCB ऐसी टीमें बनी हैं, जिन्होंने IPL में 2 मौकों पर 250 से अधिक रन के स्कोर किए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी 1-1 बार 250+ स्कोर बना चुकी हैं।
हेड ने 39 गेंदों पर लगाया शतक
हेड ने पारी के दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए रीस टोपली की खबर ली। उन्होंने उस ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाया। जोरदार लय में नजर आ रहे हेड ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और महज 20 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 39 गेंदों पर ही अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 41 गेंदों पर 102 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए।
हेड ने लगाया IPL का चौथा सबसे तेज शतक
हेड ने IPL इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक लगाया है। इस लीग में उनसे तेज शतक क्रिस गेल (30 गेंद), युसूफ पठान (37 गेंद) और डेविड मिलर (38 गेंद) ने लगाए हैं। वह SRH की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले SRH की ओर से सबसे तेज शतक शतक का रिकॉर्ड डेविड वार्नर (43 गेंद बनाम KKR, 2017) के नाम पर दर्ज था।
हेनरिक क्लासेन ने इस सीजन में लगाया अपना तीसरा अर्धशतक
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए क्लासेन ने अपने IPL करियर का 5वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने भी आक्रामक शैली में बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। वह 31 गेंदों पर 67 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। यह इस सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाली तीसरी अर्धशतकीय पारी रही। अपनी पारी का 7वां छक्का लगाते ही उनके IPL करियर में 50 छक्के पूरे हो गए हैं।
RCB के गेंदबाजों ने बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड
टॉपले ने अपने 4 ओवर में 68 रन लुटाते हुए 1 विकेट हासिल किया। यश दयाल ने अपने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 51 रन दिए। लॉकी फर्ग्यूसन ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने 13.00 की इकॉनमी रेट से 52 रन लुटाए। विजयकुमार वैश्य भी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 64 रन खर्च किए। RCB पहली ऐसी टीम बनी है, जिसके 4 गेंदबाजों ने एक मैच में 50 से अधिक रन दिए हैं।
डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक ने खेली अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB के कप्तान डु प्लेसिस ने अपने IPL करियर का 35वां और इस संस्कारण दूसरा अर्धशतक 23 गेंदों में पूरा किया। वह 28 गेंदों पर 62 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए। मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए कार्तिक ने अपना लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। वह 35 गेंदों पर 83 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 7 छक्के लगाए।
कमिंस ने RCB के खिलाफ किया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
SRH के कप्तान पैट कमिंस ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने RCB को फाफ डु प्लेसिस (62), सौरव चौहान (0) और महिपाल लोमरोर (19) के रूप में तीन बड़े झटके देकर रन गति पर कुछ देर के लिए अंकुश लगाने का काम किया। कमिंस ने अपने कोटे के 4 ओवर में 43 रन देकर ये सफलताएं अर्जित की। यह उनका RCB के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।
मैच में बने ये अन्य रिकॉर्ड्स
इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 549 रन बनाए। यह किसी मैच में कुल सर्वाधिक रन का नया रिकॉर्ड बन गया है। SRH ने आज 22 छक्के लगाए, जो किसी टीम द्वारा एक मुकाबले में सर्वाधिक छक्के का नया रिकॉर्ड है। आज मैच में SRH और RCB ने मिलकर कुल 38 छक्के लगाए। ये एक IPL मैच में सबसे ज्यादा छक्के के रिकॉर्ड की बराबरी हुई है।
ऐसी है अंक तालिका में टीमों की स्थिति
कमिंस के नेतृत्व में खेलते हुए SRH ने अपने 6 में से 4 मैच जीत (हार- 2) लिए हैं और अंक तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर हैं। वहीं इस सीजन में अपनी छठी शिकस्त झेलने वाली RCB की टीम आखिरी 10वें स्थान पर है। RCB ने अब तक 1 जीत दर्ज की हुई है। राजस्थान रॉयल्स 5 जीत के साथ शीर्ष पर बरकरार है। संजू सैमसन के नेतृत्व में टीम ने अब तक इकलौती शिकस्त झेली है।