Page Loader
SRH बनाम RCB: दिनेश कार्तिक ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
दिनेश कार्तिक ने जड़ा तूफानी अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@IPL)

SRH बनाम RCB: दिनेश कार्तिक ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Apr 15, 2024
11:20 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (83) जड़ा। यह उनके IPL करियर का 22वां और इस संस्कारण का लगातार दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 23 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस धमाकेदार पारी से RCB की टीम ने आखिर तक मैच में बनी रही, लेकिन आखिर में उसे 25 रन से हार का सामना करना पड़ा।

बल्लेबाजी

ऐसी रही कार्तिक की पारी और साझेदारी

RCB को 121 रन के कुल स्कोर पर फाफ डु प्लेसिस (62) के रूप में चौथा झटका लगा था। उसके बाद कार्तिक बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे। उन्होंने आते ही तेजी से रन बटोरना शुरू कर दिया। उन्होंने 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और महिपाल लोमरोर के साथ 59 और अनुज रावत के साथ 63 रन अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। वह 35 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों से 83 रन बनाकर आउट हुए।

जानकारी

RCB के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड

RCB की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 262/7 का स्कोर ही बना सकी। इसके साथ वह IPL इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए 250 या उससे अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बन गई। इसमें कार्तिक की पारी का विशेष योगदान रहा है।

करियर

कैसा रहा है दिनेश कार्तिक का करियर?

कार्तिक ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 249 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 227 पारियों में 26.79 की औसत और 135.02 की स्ट्राइक रेट से 4,742 रन बना चुके हैं। इसमें 22 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 97 रन का रहा है। वह 49 बार नाबाद भी रहे हैं। उन्होंने विकेट के पीछे 170 शिकार किए हैं। इसी तरह 7 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार जीते हैं।

परिणाम

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

SRH से अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने 108 रन की साझेदारी की। अच्छी शुरुआत के बाद हेड ने तेज शतक लगाया। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 67 रन की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। जवाब में विराट कोहली (42) और फाफ डु प्लेसिस (62) ने 80 रन की साझेदारी की। मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक ने भी तूफानी पारी खेली, लेकिन उसके बाद भी टीम जीत से 25 रन दूर रह गई।