RCB बनाम SRH: ट्रेविस हेड ने लगाया अपने IPL करियर का पहला शतक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ ताबड़तोड़ शतकीय पारी (102) खेली। यह उनके IPL करियर का पहला शतक रहा। उनकी जोरदार बल्लेबाजी की बदौलत SRH ने पॉवरप्ले के बाद बिना विकेट गंवाए 76 रन जोड़ लिए थे। वह SRH की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
हेड ने सिर्फ 39 गेंदों में पूरा किया शतक
हेड ने पारी के दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए रीस टोपली की खबर ली। उन्होंने उस ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाया। जोरदार लय में नजर आ रहे हेड ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और महज 20 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 39 गेंदों पर ही अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 41 गेंदों पर 102 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए।
हेड ने लगाया IPL का चौथा सबसे तेज शतक
हेड ने IPL करियर का चौथा सबसे तेज शतक लगाया है। इस लीग में उनसे तेज शतक क्रिस गेल (30 गेंद), युसूफ पठान (37 गेंद) और डेविड मिलर (38 गेंद) ने लगाए हैं। वह SRH की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले SRH की ओर से सबसे तेज शतक शतक का रिकॉर्ड डेविड वार्नर (43 गेंद बनाम KKR, 2017) के नाम पर दर्ज था।
SRH से शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज बने हेड
हेड अब SRH की ओर से IPL में शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज बने हैं। उनके और वार्नर के अलावा SRH की ओर से जॉनी बेयरस्टो, हेनरिक क्लासेन और हैरी ब्रूक ने शतक लगाए हैं।
ऐसा रहा है हेड का IPL करियर
हेड ने IPL में अब तक 14 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 40 की औसत के साथ 400 से अधिक रन बना लिए हैं। उन्होंने 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह इस सीजन से पहले 2017 में लीग में खेले थे। उस सीजन में उन्हें 7 मैचों में मौका मिला, जिसमें 30.20 की औसत के साथ 151 रन बनाए थे। उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 2,800 से अधिक रन बना लिए हैं।
हेड के टी-20 करियर पर एक नजर
हेड ने अपने टी-20 करियर में अब तक 115 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 30 की औसत के साथ 2,831 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक के अलावा 11 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 29.81 की औसत के साथ 656 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने सिर्फ 1 ही अर्धशतक लगाया था।