Page Loader
IPL 2024: फाफ डु प्लेसिस ने जड़ा इस संस्करण का दूसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
फाफ डु प्लेसिस ने खेली अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: फाफ डु प्लेसिस ने जड़ा इस संस्करण का दूसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े

Apr 15, 2024
10:39 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (62) खेली। यह उनके IPL करियर का 35वां और इस संस्कारण दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 23 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस धमाकेदार पारी से RCB की टीम ने 10 ओवर में 121 रन बना दिए, लेकिन उनके आउट होने से पूरा मध्यक्रम बिखर गया। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही प्लेसिस की पारी और साझेदारी?

288 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB को विराट कोहली (42) और प्लेसिस ने ठोस शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़ दिए थे, लेकिन तभी कोहली आउट हो गए। इसके बाद प्लेसिस ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि, अगली ही गेंद पर कमिंस ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया। वह 28 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों से 62 रन बनाकर आउट हुए।

करियर

कैसा रहा है डु प्लेसिस का IPL करियर?

डु प्लेसिस ने अपने IPL करियर में 137 मैच खेले हैं, जिसमें 36.68 की औसत और 135.10 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,362 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 96 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 35 अर्धशतक लगाए हैं। वह 10 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड भी जीत चुके हैं। वह आगामी मैचों में 4,500 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं। अब तक डेविड वार्नर, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स ने ही 4,500 रन पूरे किए हैं।