राजस्थान रॉयल्स ने सफलतापूर्वक हासिल किया IPL इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य, जोस बटलर का शतक
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 31वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 विकेट से हराते हुए अपनी छठी जीत दर्ज की है।
ईडन गार्डन स्टेडियम में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन के शतक (109) की बदौलत 223/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में RR की टीम ने जोस बटलर के शतक (107*) की बदौलत आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
KKR को फिलिप साल्ट (10) के रूप में पहला झटका लगने के बाद अंगकृष रघुवंशी (30) और नरेन ने संभाला।
वहीं अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए रिंकू सिंह ने 9 गेंदों में 20 रन की पारी खेलते हुए स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
जवाब में RR ने पॉवरप्ले के बाद 76/2 का स्कोर बनाया। तेज शुरुआत के बाद मध्य ओवरों में RR की पारी लड़खड़ा गई। इस बीच बटलर ने संघर्षपूर्ण पारी खेलकर जीत दिलाई।
RR
RR ने सफलतापूर्वक हासिल किया IPL इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य
इस मुकाबले को जीतते हुए RR ने IPL इतिहास में सफलतापूर्वक सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल किया है। RR ने अपने ही पिछले रिकॉर्ड की बेहतरी की है।
बता दें कि IPL 2020 में RR ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के विरुद्ध जीत के लिए मिले 224 रन के लक्ष्य को हासिल किया था।
शारजाह में खेले गए उस मैच में संजू सैमसन ने सर्वाधिक 85 रन बनाए थे।
नरेन
नरेन ने लगाया IPL में अपना पहला शतक
KKR के सलामी बल्लेबाज नरेन ने पारी का छठा ओवर करने आए कुलदीप सेन की जमकर खबर ली।
उन्होंने सेन के ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने लय हासिल करने के बाद आक्रामक अंदाज में महज 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इसके बाद तेजी से बल्लेबाजी कर नरेन ने महज 49 गेंदों में अपना पहला शतक पूरा किया।
वह 56 गेंदों पर 109 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
रिकॉर्ड्स
इस विशेष क्लब में शामिल हुए नरेन
नरेन ने IPL 2013 में आज की ही तारीख यानी 16 अप्रैल को हैट्रिक लगाई थी। वह अब IPL इतिहास के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने शतक लगाने के साथ-साथ हैट्रिक लगाई हो।
उनसे पहले रोहित शर्मा और शेन वॉटसन ये कारनामा कर चुके हैं। वह KKR की ओर से लीग में तीसरे शतकवीर बने हैं।
उनसे पहले वेंकटेश अय्यर (2023) और ब्रेंडन मैकुलम (2008) ने इस टीम की ओर से शतक लगाए हुए हैं।
आंकड़े
फिलिप सॉल्ट ने पूरे किए अपने 5,500 टी-20 रन
KKR के सलामी बल्लेबाज साल्ट ने आज 10 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, अपनी पारी का पहला रन बनाते ही उनके टी-20 क्रिकेट में 5,500 रन पूरे हो गए।
अपना 234वां टी20 मैच खेलते हुए इस विकेटकीपर बल्लेबाज के 26 से अधिक की औसत और 154 की स्ट्राइक रेट से 5,509 रन हो गए हैं।
वह इस प्रारूप में 34 अर्द्धशतक के साथ 2 शतक भी जड़ चुके हैं।
जानकारी
यशस्वी जायसवाल ने IPL में पूरे किए अपने 50 छक्के
यशस्वी जायसवाल ने 9 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का लगाया। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर 50 छक्के भी पूरे किए। वह अपने युवा IPL करियर में 1,293 रन बना चुके हैं।
बटलर
बटलर ने लगाया IPL का 7वां शतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर ने संघर्षपूर्ण पारी खेली। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच टीम की उम्मीदों को जिन्दा रखा।
आखिरी ओवर के दौरान बटलर ने 55 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। ये उनके IPL करियर का 7वां शतक रहा।
उन्होंने रियान पराग के साथ 50 रन और रोवमैन पॉवेल के साथ 57 रन की साझेदारी की।
वह 60 गेंदों पर 107 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए।
अंक तालिका
RR ने शीर्ष पर किया अपना दावा मजबूत
इस जीत के साथ RR की टीम ने अंक तालिका में अपना दावा मजबूत किया है। RR ने अपने 7 में से 6 मैच जीते (12 अंक) हुए हैं।
अपनी दूसरी हार झेलने वाली KKR की टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है। अय्यर के नेतृत्व में टीम ने 5 मैच जीते हुए हैं।
इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अगले 2 स्थानों पर हैं। इन दोनों टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं।