IPL 2024: फिलिप साल्ट ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 5,500 रन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम की है।
वह मैच में 10 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन पारी का पहला रन बनाते ही उनके टी-20 क्रिकेट में 5,500 रन पूरे हो गए।
हालांकि, कुछ देर बाद ही आवेश खान ने उन्हें अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखा दी।
करियर
शानदार रहा है साल्ट का टी-20 करियर
अपना 234वां टी20 मैच खेलते हुए इस विकेटकीपर बल्लेबाज के 26 से अधिक की औसत और 154 की स्ट्राइक रेट से 5,509 रन हो गए हैं।
वह इस प्रारूप में 34 अर्द्धशतक के साथ 2 शतक भी जड़ चुके हैं।
इसी तरह साल्ट ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 165.97 की स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए हैं।
पिछले साल साल्ट 2 लगातार टी-20 शतक बनाने वाले दूसरे पूर्ण-सदस्यीय टीम के बल्लेबाज बने थे।
रिकॉर्ड
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
पिछले साल साल्ट ने त्रिनिदाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 मैच में 57 गेंदों में 119 रन की पारी खेली थी।
वह इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर था।
इस मामले में उन्होंने अपने हमवतन एलेक्स हेल्स (116*) को पीछे छोड़ दिया था।
साल्ट इस प्रारूप में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी भी बने थे।