KKR बनाम RR: सुनील नरेन ने लगाया अपना पहला IPL शतक, ये बनाए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 31वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सुनील नरेन ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी (109) खेली है।
ये उनके IPL करियर का पहला शतक रहा। उनकी पारी की बदौलत KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223/6 का स्कोर बनाया है।
IPL 2024 में उनके बल्ले से निकलने वाली दूसरी 50+ रन की पारी रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
जोरदार रही नरेन की पारी
KKR के सलामी बल्लेबाज नरेन ने पारी का छठा ओवर करने आए कुलदीप सेन की जमकर खबर ली।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सेन के ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगाया।
उन्होंने लय हासिल करने के बाद आक्रामक अंदाज में महज 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने 49 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 56 गेंदों पर 109 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
आंकड़े
नरेन ने अपने टी-20 करियर में पूरे किए 4,000 रन
अपनी इस शतकीय पारी के दौरान नरेन ने टी-20 क्रिकेट में अपने 4,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। आज उन्होंने इस प्रारूप में अपना पहला शतक जमाया है।
अपनी इस पारी के दौरान नरेन ने अपना सर्वोच्च टी-20 स्कोर बनाया और अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 85 को पीछे छोड़ दिया।
अपने IPL करियर में उन्होंने 168 मैचों में 164.84 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,322 रन बना लिए हैं।
हैट्रिक
इस विशेष क्लब में शामिल हुए नरेन
नरेन ने IPL 2013 में आज की ही तारीख यानी 16 अप्रैल को हैट्रिक लगाई थी। वह अब IPL इतिहास के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने शतक लगाने के साथ-साथ हैट्रिक लगाई हो।
उनसे पहले रोहित शर्मा और शेन वॉटसन ये कारनामा कर चुके हैं।
वह KKR की ओर से लीग में तीसरे शतकवीर बने हैं। उनसे पहले वेंकटेश अय्यर (2023) और ब्रेंडन मैकुलम (2008) ने इस टीम की ओर से शतक लगाए हुए हैं।
IPL 2024
इस सीजन में खूब चला है नरेन का बल्ला
इस सीजन में KKR ने नरेन को बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दिया, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया।
उन्होंने IPL 2024 में अब तक 6 पारियों में 46.00 की औसत और 187.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 276 रन बना चुके हैं।
उन्होंने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 85 रन की उम्दा पारी खेली थी।
वह फिलहाल IPL 2024 में अपनी टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
नरेन ने टी-20 करियर में 540 विकेट लिए हुए हैं। वह टी-20 क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट के साथ-साथ शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले आंद्रे रसेल ऐसा कर चुके हैं।