RR VS DC: ट्रेंट बोल्ट ने दिल्ली के खिलाफ झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स(RR) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट झटके। उन्होंने अपने 81वें IPL मैच में ये कारनामा किया है। उन्होंने सबसे पहले पृथ्वी शॉ को 3 गेंद में 0 रन बनाने के बाद कैच आउट कराया। उसके बाद मनीष पांडे को पवेलियन की राह दिखाई। खतरनाक नजर आ रहे ललित यादव 38 रन बनाने के बाद बोल्ट की गेंद पर आउट हुए। आइए बोल्ट के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसा रहा है बोल्ट का IPL करियर?
बोल्ट ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 7.20 की इकॉनमी से गेंदबाजी की और 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 29 रन खर्च किए। उन्होंने IPL में अब तक 81 मैच खेले हैं और 26.42 की औसत से 97 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 19.19 का रहा है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/18 विकेट की रही है। बोल्ट ने अपना पहला IPL मुकाबला 11 अप्रैल, 2015 को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेला था।
कैसा रहा बोल्ट का टी-20 करियर?
बोल्ट टी-20 क्रिकेट में अब तक 186 मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 26.00 की औसत से 214 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/13 विकेट का रहा है। उन्होंने 8.05 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उनका स्ट्राइक रेट 19.3 का रहा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए बोल्ट ने 55 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 22.25 की औसत से 74 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/13 विकेट का रहा है।
इस सीजन 2 मेडन ओवर डालने वाले एकमात्र गेंदबाज
बोल्ट ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 1 मेडन ओवर भी डाला। इसी के साथ IPL 2023 में वह 2 मेडन ओवर फेंक चुके हैं। वह ऐसा करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। उन्होंने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में भी 2 विकेट झटके थे और 1 मेडन ओवर डाला था। उस मैच में बोल्ट ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए थे। बोल्ट ने अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को आउट किया था।
ये अनोखा रिकॉर्ड है बोल्ट के नाम
बोल्ट ने 2020 के बाद IPL के पहले ओवर में गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। राजस्थान के इस गेंदबाज ने 19 बार बल्लोबाजों को पवेलियन भेजा है। दूसरे स्थान पर जोफ्रा आर्चर हैं। उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए हैं। तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुकेश चौधरी हैं, जिन्होंने 2020 के बाद पहले ओवर में 5 विकेट लिए हैं। दीपक चाहर ने 2020 के बाद पहले ओवर में 4 विकेट लिए हैं।