IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के पांचवें मुकाबले में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच जंग होगी।
मुंबई लीग की सबसे सफल टीम है और उसने कुल 5 बार ट्र्रॉफी पर कब्जा जमाया है। वहीं दूसरी ओर बैंगलोर अब तक एक बार भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
हेजलवुड के चोटिल होने से बढ़ी बैंगलोर की चिंता
जोश हेजलवुड चोटिल होने के कारण शुरुआती दौर से बाहर रह सकते हैं जिससे टीम को नुकसान होगा। जेसन बेहरेनडॉर्फ उनकी कमी को कितना पूरा कर पाते हैं देखने वाली बात होगी। वैसे RCB के पास मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल के रूप में दो योग्य तेज गेंदबाज भी हैं।
संभावित एकादश: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मोहम्मद सिराज।
रिपोर्ट
क्या बुमराह की कमी को पूरा कर पाएंगे आर्चर?
MI के लिए चिन्नास्वामी स्टेडिम में बैंगलोर को हराना आसान नहीं होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को अपने प्रमुख फ्रंटलाइन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी। हालांकि उन्हें एक और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वापस मिल गया है, जो इस सीजन में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, संदीप वारियर, जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल, अरशद खान।
रिपोर्ट
बैंगलोर बनाम मुंबई मैचों के आंकड़े
बैंगलोर और मुंबई के बीच IPL में अब तक कुल 30 बार आमना-सामना हुआ है। बैंगलोर ने इनमें से 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है वहीं मुंबई ने 17 मैचों में बाजी मारी है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 10 मैच खेले गए हैं जिनमें से मुंबई ने 8 में बाजी मारी है जबकि बैंगलोर केवल 2 मैच ही जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाई है।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
विराट कोहली ने पिछले 10 मैच में 111.55 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए हैं। फाफ डु प्लेसिस ने पिछले 10 IPL मैच में 129.75 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं।
ईशान किशन ने पिछले 10 मैच में 116.82 की स्ट्राइक रेट से 243 विकेट झटके हैं।
वनिंदु हसरंगा ने पिछले 10 मैच में 6.91 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं। हर्षल ने पिछले 10 मैच में 8.41 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: दिनेश कार्तिक और ईशान किशन।
बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव।
ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा (उपकप्तान) और माइकल ब्रेसवेल।
गेंदबाज: हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोफ्रा आर्चर।
बैंगलोर और मुंबई के बीच होने वाला यह मैच 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।