
RR ने MI को दिया 213 रन का लक्ष्य, यशस्वी जायसवाल ने खेली करियर बेस्ट पारी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 42वें मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।
RR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए।
टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल (124) ने शानदार शतकीय पारी खेली। दूसरी तरफ MI की ओर से अरशद खान ने 3 विकेट लिए।
आइए RR टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
पावरप्ले में ऐसा रहा RR का प्रदर्शन
पावरप्ले का खेल पूरी तरह से RR के ही नाम रहा। पहले छह ओवर में टीम ने तेज खेलते हुए 65 रन बना लिए थे और कोई विकेट भी नहीं खोया था।
पावरप्ले में युवा सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर शॉट लगाए।
जायसवाल ने पावरप्ले में ही 23 गेंदों में 41 रन बना लिए थे। दूसरे छोर से अनुभवी जोस बटलर की बल्लेबाजी आज अपेक्षाकृत धीमी रही।
रिपोर्ट
ऐसी रही RR की बल्लेबाजी, जायसवाल ने पारी को संभाला
RR के लिए जायसवाल और बटलर के पहले विकेट के लिए 44 गेंदों में 72 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी।
हालांकि, इस अच्छी शुरुआत को टीम बीच के ओवर्स में बरकरार नहीं रख सकी।
बटलर (18) के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। कप्तान संजू सैमसन (14), देवदत्त पडिक्कल (2), जेसन होल्डर (11) और शिमरोन हेटमायर (8) भी टीम को मुश्किल में छोड़कर आउट हो गए।
रिपोर्ट
जायसवाल ने जमाया पहला IPL शतक
जायसवाल ने विकेट पतन के बीच एक छोर संभाले रखते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली।
उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंद में 124 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 8 छक्के जमाए।
यह उनके IPL करियर का पहला शतक रहा और इसे उन्होंने 53 गेंद में पूरा किया।
जायसवाल इस सीजन में शतक जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले हैरी ब्रुक और वेंकटेश अय्यर ऐसा कर चुके हैं।
जानकारी
जायसवाल IPL शतक जमाने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी
जायसवाल IPL में शतक जमाने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 21 साल और 123 दिन की उम्र में शतक जमाया। सूची में मनीष पांडे (19 साल 253 दिन) पहले नंबर पर हैं।
रिपोर्ट
देर से लय में लौटे MI के गेंदबाज
शानदार शुरुआत के बाद एक समय लग रहा था कि RR विशाल स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन अहम मौके पर गेंदबाजों ने वापसी करते हुए बीच में महत्वपूर्ण विकेट निकाले।
पीयूष ने 4 ओवर में 8.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 34 रन देकर 2 विकेट लिए।
इसी प्रकार अरशद ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लिए। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के खाते में 1 विकेट आया।
रिपोर्ट
पीयूष ने हासिल की खास उपलब्धि
अनुभवी स्पिनर पीयूष ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
पीयूष IPL में संयुक्त रूप से तीसरे (170) सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने इस मामले में अनुभवी अमित मिश्रा और लसिथ मलिंगा की बराबरी हासिल की।
लीग में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (183) के नाम दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर स्पिनर युजवेंद्र चहल (178) का नाम है।