IPL 2023: जानिए लखनऊ सुपर जायंट्स के दिलचस्प आंकड़े और अहम बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से 1 मार्च को भिड़ेगी।
केएल राहुल की कप्तानी में खेलते हुए LSG ने अपने पिछले सीजन में प्ले-ऑफ तक का सफर तय किया था। हालांकि, एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हार झेलकर उनका चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया था।
इस बीच टीम के दिलचस्प आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
लेखा-जोखा
पिछले सीजन में शानदार रहा लखनऊ का प्रदर्शन?
पिछले सीजन में LSG ने IPL में पहली बार हिस्सा लिया था और अपने डेब्यू सीजन के अपने पहले 4 मैचों में से 3 जीत के साथ प्रतियोगिता की सकारात्मक शुरुआत की थी।
LSG ने 14 मैचों में से 9 में जीत और 5 हार के बाद अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल लिया था। एलिमिनेटर मुकाबले में RCB के खिलाफ उन्हें 14 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
राहुल
राहुल पूरे कर सकते हैं अपने 4,000 रन
IPL में राहुल ने अब तक 109 मैचों में 48.01 के औसत और 136.22 के स्ट्राइक रेट से 3,889 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4 शतक और और 31 अर्धशतक लगाए हैं।
इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 132* रहा है, जो उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2020 में बनाया था। वह आगामी सीजन में अपने 4,000 रन पूरे कर सकते हैं।
वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले टूर्नामेंट के इतिहास में 14वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
डिकॉक
डिकॉक छू सकते हैं 3,000 रन का आंकड़ा
LSG के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने IPL में अब तक 92 मैच खेले हैं, जिसमें 32.13 के औसत से 2,764 रन बनाए हैं। वह 3,000 रनों को पूरा करने के करीब हैं।
वह एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस के बाद यह आंकड़ा पार करने वाले सिर्फ तीसरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन जाएंगे।
उन्होंने पिछले सीजन में 14 मैचों में 36.28 के औसत के साथ 508 रन बनाए थे।
बल्लेबाज
इन बल्लेबाजों पर रहेंगी निगाहें
राहुल ने पिछले सीजन में 51.33 के औसत और 2 शतकों की मदद के साथ 616 रन बनाए थे। वह उस सीजन के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
राहुल और डिकॉक के अलावा, दीपक हूडा अन्य बल्लेबाज थे, जिन्होंने पिछले सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए थे। बता दें कि हूडा ने LSG से खेलते हुए 15 मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 451 रन बनाए थे।
गेंदबाजी
ये गेंदबाज कर सकते हैं कमाल
पिछले सीजन में आवेश खान ने 13 मैचों में 23.11 के औसत के साथ अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 18 विकेट लिए थे।
IPL 2022 में डेब्यू करने वाले मोहसिन खान ने 9 मैचों में ही 14 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी रेट भी 6 से कम (5.97) रही थी।
लेग ब्रेक गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अपने IPL करियर में 37 मैचों में 22.70 के औसत से 37 विकेट झटके हैं।
टीम
LSG की पूरी टीम
LSG की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और वह टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है।
LSG की पूरी टीम: केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, दीपक हूडा, आयुष बडोनी, कर्ण शर्मा, मनन वोहरा, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, काइल मैयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मार्क वुड, निकोलस पूरन , जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युदवीर सिंह, नवीनुल हक और डेनियल सैम्स।