IPL 2022: पाटीदार-हेजलवुड की बदौलत एलिमिनेटर में जीता बैंगलोर, लखनऊ हुई बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 14 रनों से हराकर बाहर कर दिया है। RCB ने पहले खेलते हुए रजत पाटीदार के शतक (112*) की मदद से 207/4 का स्कोर बनाया। जवाब में LSG केएल राहुल के अर्धशतक (79) के बावजूद 193/6 ही बना सकी। RCB से जोश हेजलवुड ने तीन विकेट (3/43) विकेट लिए। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोमांचक मुकाबला
RCB ने डु प्लेसिस (0) को चार के स्कोर पर ही खो दिया। पाटीदार ने विराट कोहली के साथ मिलकर 66 रन जोड़े और अंत तक बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला शतक लगाया। दिनेश कार्तिक ने (37*) ने उपयोगी योगदान देकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में 41 के स्कोर तक LSG ने अपने दो विकेट खो दिए। कप्तान राहुल ने दीपक हूडा के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी करके संघर्ष दिखाया, जो जीत के लिए नाकाफी था।
पाटीदार ने लगाया अपना पहला शतक
नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए पाटीदार ने महज 49 गेंदों में 11 चौके और छह छक्कों की मदद से अपने IPL करियर का पहला शतक पूरा कर दिया। वह IPL प्ले-ऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। पाटीदार ने 54 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए। उन्होंने कार्तिक के साथ मिलकर 92 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
पाटीदार ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
पाटीदार IPL में शतक लगाने वाले चौथे अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले पॉल वाल्थाटी (120* रन, 2011), मनीष पांडे (114* रन, 2009) और देवदत्त पडिक्कल (101* रन, 2021) ऐसा कर चुके हैं। पाटीदार IPL प्ले-ऑफ में शतक लगाने वाले कुल पांचवें खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग (122 रन, 2014), शेन वॉटसन (117 * रन, 2018), रिद्धिमान साहा (115* रन, 2014) और मुरली विजय (113 रन, 2012) ऐसा कर चुके हैं।
टी-20 क्रिकेट में रनों के मामले में फिंच से आगे निकले कोहली
धीमी बल्लेबाजी कर रहे कोहली ने 24 गेंदों में दो चौकों की मदद से 25 रन बनाए। उन्हें आवेश खान ने आउट किया। कोहली ने टी-20 क्रिकेट में रनों के मामले में आरोन फिंच (10,585) को पीछे छोड़ दिया है और वह विश्व के पांचवे सबसे ज्यादा टी-20 रन वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली के खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 10,607 रन हो गए हैं।
राहुल ने खेली उपयोगी पारी
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान राहुल ने 43 गेंदों में अपने IPL करियर का 31वां अर्धशतक लगाया। मौजूदा सीजन में यह उनका चौथा अर्धशतक है। इस बीच उन्होंने RCB के खिलाफ भी अपने 600 रन पूरे कर लिए हैं। राहुल ने 58 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 79 रन बनाए। वह 19वें ओवर में जोश हेजलवुड का शिकार बने।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
राहुल ने मौजूदा सीजन में 616 रन बनाए हैं और उन्होंने लगातार तीसरे सीजन में 600 से अधिक रन बनाए हैं। पिछले दो सीजन में उन्होंने क्रमशः 626 और 670 रन बनाए थे।
27 मई को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी RCB
RCB अब दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स (RR) से 27 मई (शुक्रवार) को भिड़ेगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।