IPL 2023: GT ने गिल के शतक की बदौलत MI को दिया 234 रन का लक्ष्य
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के क्वालीफायर-2 मुकाबले में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने हैं।
GT ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 233 रन बनाए।
टीम की ओर से शुभमन गिल ने सबसे अधिक 129 रन बनाए। दूसरी तरफ MI की ओर से आकाश मधवाल और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट लिया।
आइए GT टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
GT ने बनाया प्लेऑफ में सबसे बड़ा स्कोर
इस मुकाबले में GT ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए IPL प्लेऑफ का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड पंजाब किंग्स (PBKS) के नाम दर्ज था। PBKS ने 2014 में CSK के खिलाफ 226/6 रन बनाए थे।
रिपोर्ट
पावरप्ले में ऐसा रहा GT का प्रदर्शन
GT के लिए पावरप्ले का खेल काफी बेहतर रहा। शुरुआती 6 ओवर में टीम ने 50 रन बनाए और कोई विकेट भी नहीं गंवाया।
इस दौरान गिल और रिद्धिमान साहा ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को मजबूत करने का काम किया।
पावरप्ले के दौरान गिल भाग्यशाली रहे और उनका 30 के स्कोर पर कैच छूट गया।
पारी छठे ओवर (क्रिस जोर्डन) की 5वीं गेंद पर टीम डेविड ने उनका कैच छोड़ दिया।
रिपोर्ट
ऐसी रही GT की बल्लेबाजी
करो या मरो के मुकाबले में GT ने शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए साहा और गिल के बीच 38 गेंदों में 54 रन की साझेदारी हुई।
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए गिल और साई सुदर्शन ने 64 गेंदों में ताबड़तोड़ 138 रन जोड़ते हुए अच्छी बल्लेबाजी की।
दोनों बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए मैदान के चारों ओर शॉट खेले। सुदर्शन भी अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने 43 रन बनाए।
जानकारी
गिल-सुदर्शन ने बनाया साझेदारी का नया रिकॉर्ड
इस मुकाबले में गिल और सुदर्शन की जोड़ी ने IPL प्लेऑफ में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी (138) कायम की। प्लेऑफ में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड माइक हसी और मुरली विजय (159) की जोड़ी के नाम दर्ज है।
रिपोर्ट
गिल ने जड़ा IPL करियर और सीजन का तीसरा शतक
इस मुकाबले में GT को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का सबसे बड़ा श्रेय गिल की तूफानी बल्लेबाजी को जाता है।
उन्होंने 215.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंद में 129 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के भी जमाए।
यह उनके IPL करियर का तीसरा शतक रहा और इसे उन्होंने 49 गेंद में ही पूरा कर लिया। गिल GT टीम के लिए लीग सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
रिपोर्ट
गिल ने पारी के दौरान बनाए ये रिकॉर्ड्स
गिल IPL प्लेऑफ में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे कम गेंदों में शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा रजत पाटीदार और साहा ऐसा कर चुके हैं।
इसके अलावा गिल GT की ओर से IPL में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं।
गिल IPL के इतिहास में एक सीजन में 800 से अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली-डेविड वार्नर (2016) और जोस बटलर (2022) ऐसा कर चुके हैं।
रिपोर्ट
कैसी रही MI की गेंदबाजी?
गिल की पारी के आगे MI के गेंदबाज बेबस रहे। जेसन बेहरनडोर्फ ने 4 ओवर में केवल 28 रन खर्च किए, लेकिन वह विकेट नहीं ले पाए।
कैमरून ग्रीन 3 ओवर में 35 देकर कोई विकेट नहीं ले सके। आकाश मधवाल ने 4 ओवर में 52 रन और पीयूष चावला ने 3 ओवर में 45 रन देकर 1-1 विकेट लिया।
क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवर में 56 रन और कुमार कार्तिकेय 2 ओवर में 15 रन देकर विकेट रहित रहे।