IPL 2023 नीलामी: इन अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली नीलामी में सबसे ज्यादा रकम
कोच्चि में आयोजित हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में कई खिलाड़ियों की किस्मत खुल गई। दूसरी तरफ कई खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी। इस बीच कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को बड़े दामों में खरीदा गया। पिछले सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले शिवम मावी को उनके बेस प्राइज से 15 गुना ज्यादा रुपये मिले। ऐसे ही इस नीलामी के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे शिवम मावी
तेज गेंदबाज मावी को गुजरात टाइटंस (GT) ने छह करोड़ रुपये में खरीदा गया है। वह आखिरी बार लीग में 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। शिवम ने अपने IPL करियर में अब तक 32 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.71 की इकॉनमी रेट से 30 विकेट लिए है। IPL में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर चार विकेट लेना रहा है, जो 2021 सीजन में आया था।
मुकेश कुमार को मिले 5.50 करोड़ रुपये
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदकर उन पर बड़ा भरोसा जताया है। उनका बेस प्राइज केवल 20 लाख रुपये था। वह पिछले सीजन तक DC के नेट गेंदबाज के तौर पर काम कर चुके हैं। मुकेश ने 23 टी-20 मैचों में 7.20 की इकॉनमी और 23.68 की औसत के साथ 25 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर तीन विकेट रहा है।
विव्रांत शर्मा के नाम पर भी लगी बड़ी बोली
जम्मू और कश्मीर के बल्लेबाजी ऑलराउंडर विव्रांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2.60 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपये था और उन्हें SRH ने 13 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा है। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले विव्रांत ने टी-20 क्रिकेट में अब तक नौ मैच में 191 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में छह विकेट झटके हैं।
मयंक डागर को मिले 1.8 करोड़ रुपये
हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा है। डागर का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था। इससे पहले डागर 2018 में पंजाब किंग्स की टीम का भी हिस्सा रहे थे। हालांकि, उन्हें लीग में अब तक कोई मैच नहीं खेला है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज डागर ने 44 टी-20 मैच में 6.17 की इकॉनमी रेट से 44 विकेट लिए हैं।
केएस भारत को मिले 1.20 करोड़ रुपये
विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भारत को गुजरात टाइटंस ने 1.20 करोड़ रुपये देकर अपने साथ खरीद लिया। उन्होंने अपना बेस प्राइज 20 लाख रुपये रखा हुआ था। वह इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से लीग में खेल चुके हैं। उन्होंने IPL करियर में अब तक 10 मैचों में 28.43 की औसत से 199 रन बनाए हैं। उन्होंने 67 टी-20 मैचों में 109.19 की स्ट्राइक रेट से 1,116 रन बनाए हैं।