
कौन हैं वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर, जिन्हें SRH ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को हुई नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया।
इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी मयंक डागर हैं। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा है।
ऑलराउंडर खिलाड़ी मयंक का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था। इससे पहले मयंक पंजाब की टीम का भी हिस्सा रहे थे।
आईए उनके बारे में जानते हैं।
मयंक डागर
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2016 में किया था डेब्यू
मयंक का जन्म 11 नवंबर, 1996 को दिल्ली में हुआ था।
26 साल के इस खिलाड़ी ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच 2016 में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेला था, वहीं लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 2015 में डेब्यू किया था।
टी-20 में मयंक ने पहला मुकाबला सर्विसेस के खिलाफ 2017 में खेला था।
मयंक को इस मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। उन्होंने 2.5 ओवर गेंदबाजी की और बिना विकेट लिए 19 रन दिए।
जानकारी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया अच्छा प्रदर्शन
मयंक ने इस साल हिमाचल प्रदेश की और से खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सात मैच में 12 विकेट लिए थे। फाइनल में उनकी टीम मुंबई से हार गई, लेकिन मयंक 12 गेंद में नाबाद 21 रनों के साथ दो विकेट लिए थे।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट
गेंदबाजी में मयंक के आंकड़े
मयंक ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 29 मुकाबले में 30.28 की औसत से 87 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (5/55) का रहा है। उन्होंने दो बार पांच और चार बार चार विकेट लिए हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 46 मैच में 51 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/59 का है।
दो बार उन्होंने चार विकेट और इतने ही बार उन्होंने पांच विकेट लिए हैं।
टी-20 में मयंक ने 44 मैच खेलकर 44 विकेट झटके हैं।
गुजरात
बल्लेबाजी में मयंक के आंकड़े
मयंक ने 29 फर्स्ट क्लास मैच में 20.33 की औसत से 732 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट के 46 मैच में उन्होंने 15.72 की औसत 393 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है। 23 नवंबर को उन्होंने गुजरात के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी।
टी-20 में मयंक ने 44 मैच खेले हैं उनके बल्ले से 72 रन ही निकले है।
जानकारी
कोहली को पछाड़ चुके हैं मयंक
साल 2018 में मयंक ने यो-यो टेस्ट में अपनी फिटनेस के लिए मशहूर दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया था। इस टेस्ट में मयंक ने 19.3 स्कोर किया था, वहीं कोहली का स्कोर 19 था।
रिश्ता
वीरेंद्र सहवाग के भांजे हैं मयंक
मयंक पहली बार तब चर्चित हुए थे जब उनका चयन 2016 के अंडर-19 विश्व कप में हुआ था। वहीं 2018 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम के साथ जोड़ा था। हालांकि, उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।
बहुत कम ही लोग जानते हैं कि डागर वीरेंद्र सहवाग के भांजे हैं।
हालांकि, वह अपने चाचा की तरह धमाकेदार बल्लेबाजी नहीं करते हैं। वो अपने ऑलराउंडर खेल के लिए जाने जाते हैं।