IPL 2023: कौन हैं विव्रांत शर्मा जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए शुक्रवार को कोच्ची में नीलामी हुई। छोटे-छोटे कस्बों के कई खिलाड़ी इस नीलामी में मालामाल हुए हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक जम्मू-कश्मीर के बाएं हाथ के बल्लेबाज विव्रांत शर्मा हैं। जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2.60 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपये था और उन्हें SRH ने 13 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा। आइए उनके बारे में जानते हैं।
इसी साल लिस्ट-A क्रिकेट में विव्रांत ने किया था डेब्यू
विव्रांत का जन्म 30 अक्टूबर, 1999 को जम्मू में हुआ था। 23 साल के इस खिलाड़ी ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच मध्य प्रदेश के खिलाफ इसी साल 13 दिसंबर को खेला था। उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में 21 फरवरी, 2021 को सौराष्ट्र के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उन्होंने पहला टी-20 मुकाबला 4 नवंबर, 2021 को आंध्र प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था। इस मैच में विव्रांत ने 6 गेंद खेलकर 8 रन बनाए थे।
ऐसे हैं विव्रांत के आंकड़े
विव्रांत ने दो फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 76 रन बनाए हैं। उनका औसत 19.00 का है, वहीं उन्हें एक विकेट भी मिला है। लिस्ट-A क्रिकेट के 14 मैच में उन्होंने 519 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 39.92 का रहा है। विव्रांत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 154* है। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। उन्हें 8 विकेट भी मिले हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 9 मैच में 191 रन बनाए हैं और 6 विकेट भी झटके हैं।
उमरान मलिक के दोस्त हैं विव्रांत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमरान मलिक और अब्दुल समद विव्रांत के अच्छे दोस्त हैं और समद ने ही IPL 2022 में उन्हें नेट में स्पिन गेंदबाज के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जोड़ा था। उनकी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी को देखकर हैदराबाद के कोच लारा उन्हें अपनी टीम में जोड़ना चाहते थे। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी ट्रायल दिया था। नीलामी में कोलकाता की टीम भी उनके पीछे थी।
अपने भाई को क्रिकेट खेलता देख क्रिकेटर बने विव्रांत
विव्रांत ने अपने बड़े भाई विक्रांत को जम्मू में क्लब क्रिकेट खेलते हुए देखने के बाद क्रिकेट खेलना शुरू किया था। वह पहले दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे, लेकिन अपने भाई को देखकर वह भी बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए। सनराइजर्स हैदराबाद में पहले से उनकी जम्मू-कश्मीर टीम के साथी उमरान और समद हैं। उन्हें दिग्गज ब्रायन लारा कोचिंग में अपने खेल पर काम करने का अवसर मिलेगा।