Page Loader
DC बनाम RR:  जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

DC बनाम RR: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

Apr 21, 2022
02:35 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सामने राजस्थान रॉयल्स (RR) की कड़ी चुनौती रहने वाली है। राजस्थान ने अपने छह में से चार मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ दिल्ली ने छह में से तीन मुकाबले जीते हैं और छठे स्थान पर है। आइए जानते हैं मैच का ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

दिल्ली

बिना बदलाव के उतर सकती है दिल्ली

दिल्ली ने पिछले मैच में पंजाब को नौ विकेट से हराया था। पंजाब के खिलाफ दिल्ली के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया था। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर रंग में नजर आए हैं। दिल्ली के दल में कोरोना संक्रमित होने वाले टिम साइफर्ट और मिचेल मार्श चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। टीम बिना बदलाव के साथ उतर सकती है। संभावित एकादश: पृथ्वी, वार्नर, ऋषभ, पॉवेल, ललित, सरफराज, शार्दुल, अक्षर, कुलदीप, मुस्ताफिजुर और खलील।

राजस्थान

ऐसी हो सकती है राजस्थान की टीम

राजस्थान से अब तक जोस बटलर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और फिलहाल ऑरेंज कैप उनके पास है। उन्होंने पिछ्ले मैच में शतक लगाया था और राजस्थान ने उस मैच में कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज की थी। मौजूदा सीजन में युजवेंद्र चहल फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बटलर और चहल से टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। संभावित एकादश: बटलर, पडिक्कल, संजू (कप्तान/विकेटकीपर), नायर, हेटमायर, अश्विन, पराग, बोल्ट, मैकॉय, कृष्णा और चहल।

हेड-टू-हेड

बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें

IPL के इतिहास में अब तक RR और DC का पलड़ा बराबरी पर रहा है। cricketpedia के मुताबिक लीग में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 12-12 मैच दोनों टीमों ने अपने नाम किए हैं। पिछले सीजन में RR और DC के बीच दो मैच खेले गए थे, जिसमें से दोनों ने एक-एक में जीत हासिल की थी।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: ऋषभ पंत, संजू सैमसन (उपकप्तान) और जोस बटलर (कप्तान)। बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और शिमरॉन हेटमायर। ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन। गेंदबाज: कुलदीप यादव, कुलदीप यादव और मुस्ताफिजुर रहमान। यह मुकाबला शुक्रवार (22 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।