Page Loader
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स का एक और विदेशी खिलाड़ी हुआ कोरोना संक्रमित
(तस्वीर- इंस्टाग्राम/@timseifert)

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स का एक और विदेशी खिलाड़ी हुआ कोरोना संक्रमित

Apr 20, 2022
05:13 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मिचेल मार्श कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब इसी क्रम में एक और विदेशी खिलाड़ी के कोरोना की चपेट में आने की खबर सामने आई है। PTI के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार दोपहर को किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दें DC के कैंप में यह छठा मामला है।

कोरोना टेस्ट

आज रात के मैच से पहले एक और राउंड के टेस्ट किए जाएंगे

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार DC और पंजाब किंग्स के बीच आज रात के मैच से पहले एक और राउंड की टेस्टिंग होगी। BCCI ने DC को सूचित किया है कि ब्रेबोर्न स्टेडियम में बुधवार को मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के टेस्ट किए जाएंगे। खिलाड़ियों को अपने-अपने कमरे में जाने के लिए कहा गया है और BCCI टेस्टिंग की व्यवस्था करेगा। नेगेटिव रिपोर्ट वाले खिलाड़ी मैच के लिए उपलब्ध होंगे। बाकी सपोर्ट स्टाफ की बाद में जांच की जाएगी।

कोरोना

बीते सोमवार को दिल्ली के तीन लोग मिले थे कोरोना संक्रमित

15 अप्रैल को दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव हुए थे और इस सीजन के बबल में पहला कोरोना का मामला सामने आया था। इसके अगले ही दिन टीम DC के दल में एक और पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई थी। बीते सोमवार (18 अप्रैल) को टीम के तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले थे जिसके बाद टीम को पुणे जाने से रोक दिया गया था। सोमवार को पॉजिटिव मिलने वालों में मिचेल मार्श भी शामिल हैं।

कोरोना संक्रमित

दिल्ली कैंप में अब तक छह लोग हुए हैं कोरोना संक्रमित

इससे पहले DC के दल के कुछ सदस्यों के कोरोना के चपेट में आने के बाद मैच को पुणे से मुंबई स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया था। फिलहाल DC के दल में कुल छह मामले कोरोना के सामने आए हैं। फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट, मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार, स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श, टीम डॉक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल-मीडिया कंटेंट टीम के सदस्य आकाश माने में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

नियम

कोरोना प्रभावित टीमों के लिए क्या हैं नियम?

पिछले सीजन तक कोरोना से परेशान टीमों के लिए नियम था कि यदि कोई टीम कोरोना के कारण प्लेइंग इलेवन नहीं उतार पाती है तो उन्हें मैच हारा हुआ माना जाएगा और सामने वाली टीम को दो अंक दे दिए जाएंगे। इस सीजन टीमों को 12 खिलाड़ियों के साथ मैच में उतरने की छूट मिली है। यदि 12 खिलाड़ी भी उपलब्ध नहीं रहते हैं तो टेक्निकल कमेटी इसको लेकर फैसला लेगी।