Page Loader
IPL 2021: जानिए सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा शेड्यूल, टीम और अन्य महत्वपूर्ण बातें

IPL 2021: जानिए सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा शेड्यूल, टीम और अन्य महत्वपूर्ण बातें

Mar 08, 2021
06:35 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की शुरुआत 09 अप्रैल से मुंबई इंडियंस (MI) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुकाबले के साथ चेन्नई में होगी। बीते रविवार को BCCI ने शेड्यूल की घोषणा की है। इस बार डेविड वॉर्नर की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपना पहला मैच 11 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से खेलेगी। जानिए SRH का इस सीजन का पूरा शेड्यूल, टीम और कुछ अन्य जरूरी बातें।​

शेड्यूल

IPL 2021 के लिए हैदराबाद के मैचों की तारीख

11 अप्रैल: SRH बनाम KKR 14 अप्रैल: SRH बनाम RCB 17 अप्रैल: MI बनाम SRH 21 अप्रैल: PBKS बनाम SRH (03:30 बजे) 25 अप्रैल: SRH बनाम DC 28 अप्रैल: CSK बनाम SRH 2 मई: RR बनाम SRH (03:30 बजे) 4 मई: SRH बनाम MI 7 मई: SRH बनाम CSK 9 मई: RCB बनाम SRH 13 मई: SRH बनाम RR 17 मई: DC बनाम SRH 19 मई: SRH बनाम PBKS 21 मई: KKR बनाम SRH

IPL नीलामी

SRH ने नीलामी में इन तीन खिलाड़ियों को खरीदा

IPL 2021 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने एक विदेशी और दो भारतीय खिलाड़ियों को खरीद कर अपने स्क्वाड को पूरा किया। SRH ने एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान पर दांव लगाया। दूसरी तरफ SRH ने भारतीय खिलाड़ियों के रूप में केदार जाधव और जगदीश सुचित को अपने साथ शामिल किया। बता दें SRH ने अपने अधिकतर खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन किया था।

स्क्वाड

नीलामी के बाद ऐसा है SRH का पूरा स्क्वाड

केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, मनीष पाण्डेय, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, मिचेल मार्श, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जॉनी बेयरेस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बासिल थंपी और जेसन होल्डर, मुजीब उर रहमान, केदार जाधव और जगदीश सुचित।

लेखा-जोखा

एक बार खिताब जीत चुकी है SRH

SRH की टीम 2016 में IPL का खिताब जीत चुकी है। यह टीम का इकलौता खिताब है। इसके अलावा IPL 2018 में वह उपविजेता रहे थे। IPL में SRH निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों में शुमार रही है और पिछले पांच सालों में प्ले-ऑफ में पहुंचने में कामयाब हुई है। IPL 2020 में SRH का सफर दूसरे क्वालीफायर तक चला था, जहाँ उन्हें DC के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

टॉम मूडी

IPL 2021 के लिए मूडी को बनाया गया निदेशक

मूडी को दिसंबर 2020 में आगामी IPL के लिए SRH का निदेशक भी बनाया गया है। इससे पहले मूडी ने सात साल तक SRH के मुख्य कोच के रूप में काम किया था। हालांकि, IPL 2020 में उन्हें हटाकर इंग्लैंड के ट्रेवर बेलिस को कोच बनाया गया था। SRH के मुख्य कोच के रूप में मूडी काफी सफल रहे हैं। उनके कार्यकाल के दौरान SRH ने IPL 2016 का खिताब जीता जबकि 2018 में टीम उपविजेता रही।