Page Loader
टॉम मूडी को सनराइजर्स हैदराबाद का 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट' नियुक्त किया गया

टॉम मूडी को सनराइजर्स हैदराबाद का 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट' नियुक्त किया गया

Dec 16, 2020
10:20 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के टीम मैनेजमेंट में दोबारा से जुड़ गए हैं। उन्हें SRH ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 से पहले 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट' (निदेशक) के रूप में नियुक्त किया है। बता दें इससे पहले मूडी ने सात साल तक SRH के मुख्य कोच के रूप में काम किया था। पिछले IPL में उन्हें हटाकर इंग्लैंड के ट्रेवर बेलिस को टीम का कोच बनाया गया था।

ट्विटर पोस्ट

SRH ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्य कोच

ट्रेवर बेलिस अपना कार्यकाल जारी रखेंगे

ऐसा माना जा रहा है कि ट्रेवर बेलिस SRH के मुख्य कोच के रूप में अपना कार्यकाल जारी रखेंगे। दूसरी तरफ मूडी निदेशक के रूप में टीम मैनेजमेंट में अपनी भूमिका निभाएंगे। ​दिलचस्प बात यह है कि इस मॉडल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा IPL 2020 में भी अपनाया गया था। बता दें RCB के मुख्य कोच साइमन कैटिच हैं और माइक हेसन निदेशक की भूमिका में हैं।

जानकारी

SRH के कोच के रूप में सफल रहे हैं मूडी

SRH के मुख्य कोच के रूप में मूडी काफी सफल रहे हैं। उनके कार्यकाल के दौरान SRH ने IPL 2016 का खिताब जीता जबकि 2018 में टीम उपविजेता रही। ऑरेंज आर्मी ने पिछले पांच सीजन में हर बार प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई है।

अनुभव

मूडी को कोचिंग में है लंबा अनुभव

मूडी को प्रोफेशनल क्रिकेट में कोचिंग का लगभग दो दशक लंबा अनुभव है। ​उन्होंने 2000 के शुरुआती सालों में वॉस्टरशायर के निदेशक के रूप में काम किया है। वहीं ​मूडी ने बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए भी इसी तरह की भूमिका निभाई है। ​साल 2005 में, उन्हें श्रीलंका टीम का कोच नियुक्त किया गया। उनके कार्यकाल के दौरान श्रीलंकाई टीम 2007 विश्व कप में उपविजेता रही थी।

प्रदर्शन

IPL 2020 में ऐसा रहा था SRH का प्रदर्शन

IPL के शुरुआती मैचों में खराब शुरुआत के बावजूद SRH की टीम प्ले-ऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई थी। लीग स्टेज की समाप्ति के बाद टीम 14 अंको के साथ तीसरे पायदान पर रही। हर बार की तरह इस बार भी डेविड वॉर्नर (548) ने बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाई और सीजन में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हारकर SRH का सफर समाप्त हुआ था।