IPL 2022: मुंबई के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं सूर्यकुमार यादव, जानें कारण

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) अपने अभियान की शुरुआत 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी। इस मैच से सूर्यकुमार यादव बाहर बैठ सकते हैं। दरअसल, वह इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में चोट से रिकवरी कर रहे हैं। बता दें चोट के चलते वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी नहीं खेले थे। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
सूर्यकुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 फरवरी को खेले गए टी-20 मैच में अपना अंगूठा चोटिल (हेयरलाइन फ्रैक्चर) करा बैठे थे। cricinfo के मुताबिक वह पिछले कुछ हफ्तों से NCA में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और MI के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सूर्यकुमार, MI के दूसरे मैच से खेलते हुए नजर आ सकते हैं, जो 02 अप्रैल को खेला जाना है।
सूर्यकुमार उन बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सीजन में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है। वह मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाजी क्रम की धुरी बनकर उभरे हैं। यही कारण है कि MI ने उन्हें कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अनुभवी ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के साथ रिटेन किया था। IPL 2021 में सूर्यकुमार ने 14 मैचों में 22.64 की औसत और 143.43 की स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए थे।
पिछले कुछ सालों से सूर्यकुमार ने IPL में अपनी क्लास दिखाकर प्रभावित किया है। 2012 में अपना IPL डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 115 मैचों में 28.90 की औसत से 2,341 रन बनाए हैं। ये रन उन्होंने 135.71 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 82 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 13 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। MI की मौजूदा टीम में सूर्यकुमार अहम बल्लेबाज बन गए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर मोईन अली भी अपनी टीम का पहला मैच मिस कर सकते हैं। दरअसल, वह वीजा में देरी के कारण अब तक भारत नहीं आ सके हैं और शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो सकते हैं। अगर मोईन 26 मार्च को होने वाले पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, तो डेवोन कॉन्वे को अपना IPL डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
मोईन अली 2021 में CSK से जुड़े थे और इस सीजन के लिए टीम द्वारा रिटेन किए जाने वाले इकलौते विदेशी खिलाड़ी रहे थे। उन्हें CSK ने आठ करोड़ रुपये की कीमत देकर रिटेन किया था।