Page Loader
IPL 2022: वीजा में देरी के कारण अब तक भारत नहीं आ सके हैं मोईन अली
तस्वीर- BCCI

IPL 2022: वीजा में देरी के कारण अब तक भारत नहीं आ सके हैं मोईन अली

लेखन Neeraj Pandey
Mar 20, 2022
01:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन शुरु होने में एक हफ्ते का समय बचा है और मोईन अली अब तक भारत नहीं पहुंचे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर अपनी टीम से जुड़ नहीं सके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वीजा नहीं मिलने के कारण अली अब तक भारत नहीं आ सके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस समस्या को दूर कराने की कोशिश में है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

वीजा आवेदन

28 फरवरी को ही मोईन ने किया था आवेदन

CSK के CEO काशी विश्वनाथन के मुताबिक अली ने 28 फरवरी को ही आवेदन कर दिया था और उन्हें वीजा के लिए आवेदन किए हुए 20 दिनों से अधिक का समय हो गया है। उन्होंने आगे कहा, "वह अक्सर भारत आते रहते हैं और इसके बावजूद उन्हें यात्रा संबंधी कागजात नहीं मिल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम से जुड़ जाएं। उन्होंने कहा है कि कागज मिलते ही वह अगली फ्लाइट से भारत आ जाएंगे।"

2022 सीजन

2022 के लिए CSK द्वारा रिटेन किए जाने वाले इकलौते विदेशी खिलाड़ी थे अली

अली 2021 में CSK से जुड़े थे और इस सीजन के लिए टीम द्वारा रिटेन किए जाने वाले इकलौते विदेशी खिलाड़ी रहे थे। उन्हें CSK ने आठ करोड़ रुपये की कीमत देकर रिटेन किया था। पिछले सीजन अली CSK के साथ चैंपियन बने थे। पिछले सीजन अली ने 15 मैचों में 357 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 6.35 की इकॉनमी के साथ छह विकेट लिए थे।

उपलब्धता

खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर चिंतित है CSK

सीजन शुरु होने से पहले CSK अली के अलावा कुछ और खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर चिंतित है। 14 करोड़ रुपये की कीमत में वापस लाए गए दीपक चाहर लीग का पहला हाफ पूरी तरह मिस करेंगे। चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 के दौरान चोटिल हुए थे। इसके अलावा युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड़ की मैच फिटनेस भी अभी साफ नहीं हो सकी है। गायकवाड़ भी फरवरी के अंत में चोटिल हुए थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

CSK को 26 मार्च को लीग की शुरुआत करनी है। उन्हें पिछले सीजन फाइनल की उनकी विपक्षी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच खेलना है। इसके बाद उनका अगला मैच 31 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा।