LOADING...
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित-कोहली की वापसी
राेहित शर्मा और विराट कोहली की भारत की टी-20 टीम में वापसी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित-कोहली की वापसी

Jan 07, 2024
07:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। रोहित को टीम की कमान सौंपी गई है। इसी तरह सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा नहीं है। आइए पूरी टीम पर नजर डालते हैं।

टीम

टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम

इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित और विराट की टीम में वापसी हो सकती है। इससे स्पष्ट हो गया कि ये दोनों खिलाड़ी विश्व कप की योजना में शामिल हैं। ऐसी है भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

वापसी

रोहित और कोहली की 14 महीने बाद हुई वापसी

रोहित और विराट की 14 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। दोनों का आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2022 में हुए टी-20 विश्व कप का सेमीफाइनल था। वह मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला गया था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। उस हार के बाद से ही दोनों क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में नजर नहीं आए हैं। उसके बाद हार्दिक और सूर्यकुमार ने टीम की कमान संभाली है।

Advertisement

परेशानी

चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए हार्दिक और सूर्यकुमार

इस सीरीज में हार्दिक और सूर्यकुमार नजर नहीं आएंगे। दोनों अभी अपनी चोटों से उबर नहीं पाए हैं। हार्दिक को वनडे विश्व कप 2023 में चोटिल हो गए थे, जो अभी तक ठीक नहीं हुए हैं और उनके IPL से भी बाहर होने की संभावना है। इसी तरह सूर्यकुमार हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुई टी-20 सीरीज में चोटिल हो गए थे और वह भी अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं। यह भारत के लिए बड़ा झटका है।

Advertisement

अहमियत

भारत के लिए काफी अहम होगी यह सीरीज

टी-20 विश्व कप का आयोजन इसी साल जून में होना है। उससे पहले भारतीय टीम के पास अपनी तैयारियों को परखने के लिए यह आखिरी टी-20 सीरीज होने वाली है। इसके बाद चयनकर्ताओं के सामने टीम चयन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खिलाड़ियों का प्रदर्शन ही दूसरा पैमाना होने वाला है। ऐसे में IPL में कई युवा खिलाड़ी अपने खेल से चयनकर्ताओं को प्रभावित करके विश्व कप टीम के लिए दावेदारी पेश करते नजर आएंगे।

शेड्यूल

भारत-अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल

भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेलने उतरेगी। दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाना है, जबकि सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरू में होगा। भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 4 मैच अपने नाम किया है और एक मुकाबला अनिर्णित रहा था।

Advertisement