भारत बनाम न्यूजीलैंड: शुभमन गिल ने जमाया वनडे करियर का चौथा शतक, बनाए ये रिकॉर्ड
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में मंगलवार को शानदार शतक जमा दिया। ये उनके वनडे करियर का चौथा शतक रहा, जिसे उन्होंने 72 गेंदों में पूरा किया। गिल ने इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर ठोस साझेदारी (212 रन) करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी है। आइये गिल की पारी और वनडे क्रिकेट में आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही गिल की पारी
इस पारी में गिल ने 143.59 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में 112 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और पांच छक्के जमाए। गिल और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 157 गेंदों में महत्वपूर्ण 212 रनों की साझेदारी की। गिल ने इस पारी के दौरान ही अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 2.000 रन भी पूरे कर लिए हैं। इस सीरीज के पहले मैच में गिल ने दोहरा शतक जमाया था।
गिल के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड
23 साल के गिल इस सीरीज में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अंतिम मैच में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। गिल तीन मैचों की द्वीपक्षीय वनडे सीरीज में 300 से अधिक रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सीरीज में गिल ने 180 की औसत से 360 रन बनाए। सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नंबर है, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में 283 रन बनाए थे।
गिल ने वनडे में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 1,000 रन पूरे किए
गिल (19 पारी) के नाम वनडे में बतौर सलामी बल्लेबाज संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इमाम उल हक की बराबरी हासिल की। फखर जमान (18) इस मामले में पहले नंबर पर हैं।
इस विशेष क्लब का हिस्सा बने गिल
गिल तीन मैचों की द्वीपक्षीय वनडे सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गिल के अलावा यह कारनामा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बराबरी हासिल की है। तीन मैचों की द्वीपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: 360- बाबर बनाम वेस्टइंडीज, 2016 360- गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023 349- इमरुल कायेस बनाम जिम्बाब्वे, 2018 342- क्विंटन डी कॉक बनाम भारत, 2013 330- मार्टिन गुप्टिल बनाम इंग्लैंड, 2013
वनडे में पहले विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी गिल-रोहित के नाम
गिल और रोहित की जोड़ी वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से पहले विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी कायम करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वनडे में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी इस प्रकार है: 258- सौरव गांगुली-सचिन तेंदुलकर बनाम केन्या (2001) 252- गांगुली-तेंदुलकर बनाम श्रीलंका (1998) 231- शिखर धवन-अजिंक्य रहाणे बनाम श्रीलंका (2014) 227- केएल राहुल-रोहित बनाम वेस्टइंडीज (2019) 212- रोहित-गिल बनाम न्यूजीलैंड (2023)
ऐसा रहा है गिल का वनडे करियर
गिल ने अब तक अपने वनडे करियर में केवल 21 मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 73.76 की औसत के साथ 1,254 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 208 रनों का है, जो इसी सीरीज में आया था। भारत के लिए इस फॉर्मेट में 109.81 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले गिल ने अब तक एक दोहरा शतक, चार शतक और पांच अर्धशतक जमाए हैं।